असरगंज : पुलिस से उलझने के मामले में हिरासत में लिये गये मुखिया प्रत्याशी सहित तीन लोगों को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए उनके समर्थकों ने देर शाम सड़क जाम कर दिया. सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को थाना चौक के समीप जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्राप्त समाचार के अनुसार असरगंज पंचायत के बूथ संख्या 13 पर वोगस वोटिंग को लेकर मुखिया प्रत्याशी डॉ राकेश कुमार,
पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी कुंदन देवी के पति आनंदी खरगाहा एवं सरपंच प्रत्याशी रेणू देवी का देवर मुकेश कुमार पहुंचे. जहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से उन तीनों की झड़प हो गयी. सूचना पर पहुंचे डीएम एवं एसपी के निर्देश पर तीनों को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद पुलिस तीनों को असरगंज थाना के हाजत में बंद कर दिया. देर शाम 8:30 बजे तीनों के समर्थक आक्रोशित हो गये और सुलतानगंज-देवघर मार्ग को थाना चौक के समीप जाम कर दिया. जाम कर रहे समर्थक पुलिस पर तीनों को छोड़ने का दबाव बना रहे थे.