यूटीएस मशीन में खराबी, कंप्यूटराइज्ड
Advertisement
टिकट के लिए मची अफरा-तफरी
यूटीएस मशीन में खराबी, कंप्यूटराइज्ड के बदले कट रहा है मैनुअल टिकट मुंगेर : नवनिर्मित मुंगेर रेलवे स्टेशन पर पिछले दो दिनों से यूटीएस मशीन के थिंक लाइन में खराबी आ गयी है. जिसके कारण रेल यात्रियों को कंप्यूटराइज्ड टिकट के बदले मैनुअल टिकट उपलब्ध कराया जा रहा. शनिवार की सुबह उस समय रेल यात्रियों […]
के बदले कट रहा है
मैनुअल टिकट
मुंगेर : नवनिर्मित मुंगेर रेलवे स्टेशन पर पिछले दो दिनों से यूटीएस मशीन के थिंक लाइन में खराबी आ गयी है. जिसके कारण रेल यात्रियों को कंप्यूटराइज्ड टिकट के बदले मैनुअल टिकट उपलब्ध कराया जा रहा. शनिवार की सुबह उस समय रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जब बेगूसराय के लिए ट्रेन खुलने वाली थी. हाल यह रहा कि मैनुअल टिकट के फेर में यात्री बिना टिकट लिये ही यात्रा करने को विवश हो गये.
खगडि़या जाने के लिए मुंगेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का समय 11:48 मिनट है और आधा घंटे पहले से ही यात्री स्टेशन पर पहुंचने लगते हैं. लेकिन रविवार को भी 11:20 मिनट पर यूटीएस मशीन के थिंक लाइन में खराबी आ गयी और यात्रियों को मैनुअल टिकट उपलब्ध कराया जाने लगा. जबकि यात्रियों की काफी भीड़ थी. फलत: स्टेशन के टिकट काउंटर के सामने अफरा-तफरी मची रही. बढ़ते यात्रियों की संख्या के सामने कई यात्री मैनुअल टिकट नहीं ले पाये और बिना टिकट लिये ही यात्रा की. शनिवार को भी इसी प्रकार की तकनीकी खराबी आयी थी. लेकिन उसे ठीक कर लिया गया.
विदित हो कि 18 अप्रैल को टिकट मशीन के थिंक लाइन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण काफी हंगामा हुआ था. उसके बाद मैकेनिक को बुला कर मशीन को ठीक कराया गया था.
कहते हैं स्टेशन अधीक्षक . स्टेशन अधीक्षक आदित्य कुमार साह ने बताया कि टिकट मशीन के थिंक लाइन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण मैनुअल टिकट की व्यवस्था की गयी है. लेकिन सभी यात्रियों को निर्धारित समय में टिकट उपलब्ध कराना संभव नहीं हो पा रहा. इधर यूटीएस को ठीक करने के लिए वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement