मुंगेर : गरम हवा के साथ अब लू का प्रकोप भी लोगों को सताने लगा है. जिसके कारण आम जन खासे परेशान हैं. एक ओर जहां तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा वहीं दूसरी ओर शीतल जल व शरबत लोगों के लिए जीवन दायिनी बन गयी है. रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Advertisement
गरम हवा के साथ चल रही लू, झुलस रहे लोग
मुंगेर : गरम हवा के साथ अब लू का प्रकोप भी लोगों को सताने लगा है. जिसके कारण आम जन खासे परेशान हैं. एक ओर जहां तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा वहीं दूसरी ओर शीतल जल व शरबत लोगों के लिए जीवन दायिनी बन गयी है. रविवार को जिले का अधिकतम तापमान […]
चल रही लू, सहमे लोग. पिछले एक पखवारे से जिले में चिलचिलाती धूप के कारण धरती तप रही है. वहीं गरम पछुआ हवा के साथ चल रही लू से आम जन खासे परेशान है. दस बजे दिन से 5 बजे शाम तक लू का प्रकोप इस कदर जारी है कि लोग इससे बचने के लिए घर से बाहर निकलने में भी परहेज कर रहे हैं. किंतु स्कूली बच्चे इससे परहेज नहीं कर पा रहे हैं. लगभग सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 12 बजे के बाद छुट्टी होने के कारण उन्हें चिलचिलाती धूप में वापस घर लौटना पड़ रहा है. वहीं कई ऐसे विद्यालय भी हैं, जो दूसरे शिफ्ट में चल रहा है.
वहां बच्चे को 12 बजे जाना पड़ता है. जिस समय तपिश अपनी चरम पर रहती है.
तरल पदार्थ से मिल रही राहत. चिलचिलाती धूप में जब लोगों के गले सूखने लगते हैं तो लोग अपना गला तर करने के लिए शीतल जल की तलाश करने लगते हैं. इतना ही नहीं यदि शरबत मिल जाये तो लोग कुछ देर के लिए तापमान की चिलचिलाहट को भी भूल जाते हैं. बाजार में दर्जनों स्थानों पर बिक रहे गन्ने, आम व बेल के शरबत को जहां लोग काफी चाव के साथ ले रहे हैं. वहीं दही की लस्सी व कोल्ड ड्रिंकस की दुकानों पर इन दिनों बड़ी- बड़ी लग्जरी वाहनों से उतर कर लोग ठंडई का लुत्फ उठा रहे हैं.
शरबतों में बर्फ के मिलावट से बचें.
शहर के चौक चौराहों पर इन दिनों दर्जनों ऐसे शरबत बेचने वाले अपना ठेला लगाये घूम रहे हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रख रहे. उन्हें तो बस रुपये कमाने भर से मतलब है. चिकित्सकों की मानें तो शरबत को ठंडा करने के लिए दुकानदार उसमें बर्फ मिला कर बेचते हैं. न तो उस बर्फ के गुणवत्ता की कोई गारंटी रहती है ओर न ही उस पानी का जिससे बर्फ तैयार किया जा रहा है. इस तरह के बर्फ का उपयोग बोतलबंद पेय पदार्थों व अन्य वस्तुओं को ठंडा रखने के लिए किया जाना चाहिए. किंतु दुकानदार उस बर्फ का मिश्रण शरबतों में कर उसे बेच रहे हैं. जिसे पीने के बाद लोग बीमार पड़ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement