18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई परियोजनाओं का होगा जीर्णाेद्धार

निरीक्षण . मंत्री ललन सिंह ने की बैठक जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि मुंगेर के तारापुर, खड़गपुर तथा बांका जिले की पुरानी सिंचाई परियोजनाओं का नये सिरे से जीर्णोद्धार होगा और क्षेत्र के सभी खेतों में पानी उपलब्ध करायी जायेगी. भागलपुर जोन के अधीन जो 21 डैम […]

निरीक्षण . मंत्री ललन सिंह ने की बैठक

जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि मुंगेर के तारापुर, खड़गपुर तथा बांका जिले की पुरानी सिंचाई परियोजनाओं का नये सिरे से जीर्णोद्धार होगा और क्षेत्र के सभी खेतों में पानी उपलब्ध करायी जायेगी. भागलपुर जोन के अधीन जो 21 डैम हैं उन सबों को बेहतर व उपयोगी बनाया जायेगा.
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर झील पर गुरुवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जल संसाधन मंत्री ने पूर्व बिहार की सभी सिंचाई योजनाओं की अलग-अलग समीक्षा की व उसके भौतिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की. बैठक में राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि किसानों के खेतों को समुचित पानी उपलब्ध कराना ही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है. पूरे राज्य में सिंचाई के लिए 29 डैम हैं. जिसमें 21 भागलपुर जोन के अंतर्गत है.
उन्होंने विभाग के अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता को यह निर्देश दिया कि खड़गपुर झील के केनाल सिस्टम को दुरुस्त किया जाय. साथ ही धरहरा के अमरासनी व चानकेन डैम को भी मार्च 2017 तक चालू करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि खड़गपुर झील में जल संग्रह क्षमता का विकास किया जायेगा.
जिसके तहत चानन, बदुआ व खड़गपुर नहर के गाद की सफाई कर डीपीआर का पुनर्स्थापन किया जायेगा. बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, अभियंता प्रमुख दक्षिण, रामपुकार रंजन, उत्तरी राजेश कुमार, मुख्य अभियंता भागलपुर धरनीधर प्रसाद, मुख्य अभियंता योजना यांत्रिक इंदु भूषण कुमार, अधीक्षण अभियंता खड़गपुर अर्जुन प्रसाद सिंह, एसडीओ वसीम अहमद आदि मौजूद थे.
पत्नी के प्रेमी ने की हत्या
जितेंद्र हत्याकांड 24 घंटे के अंदर खुलासा, दो गिरफ्तार
अमारी निवासी जितेंद्र बिंद उर्फ पातो बिंद हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर लिया. हत्या कराने वाली मृतक की पत्नी व रंजन बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त 18 इंच का पिस्तौल व चार कारतूस भी बरामद किया है, मोबाइल भी जब्त किया गया. जिस पर कई बार बातचीत हुई थी.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस शव मिलने के साथ ही अनुसंधान में जुट गयी और 24 घंटे में परिणाम सामने आ गया. पुलिस को जानकारी हुई थी कि जितेंद्र को सरधापुर अमारी निवासी अपने संबंधी के रंजन बिंद के साथ रात में देखा गया. जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ की. उसने पुलिस के समक्ष हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. उसके निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के पिछबाड़े में तलाशी ली तो जमीन में गड़ा हुआ देशी पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस बरामद किया. जबकि उसके घर से रंजन बिंद का ब्लू रंग का ट्रॉजर बरामद हुआ. जिस पर खून का धब्बा लगा हुआ था.
संपर्क में थे दोनों
एसपी ने बताया कि रेणु देवी का रंजन बिंद के साथ नाजायज संबंध था. पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने रणनीति बनायी. रेणु ने 5000 रुपये व्यवस्था कर हथियार खरीदने के लिए रंजन को दिया. दोनों मोबाइल पर संपर्क में थे. घटना के बाद मोबाइल पर सुनिश्चित किया कि हत्या कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें