24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदला मौसम का मिजाज आज हो सकती है बारिश लुढ़का तापमान

गरमी से परेशान आम जनों ने ली राहत की सांस मुंगेर : रविवार को तापमान में अचानक बदलाव आ गया. पूरा दिन सूर्य बादलों से ढ़का रहा तथा हवा में भी नमी आ गयी. जिसके कारण पिछले एक पखवारे से पड़ रही भीषण गरमी से लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम का बदलता मिजाज […]

गरमी से परेशान आम जनों ने ली राहत की सांस

मुंगेर : रविवार को तापमान में अचानक बदलाव आ गया. पूरा दिन सूर्य बादलों से ढ़का रहा तथा हवा में भी नमी आ गयी. जिसके कारण पिछले एक पखवारे से पड़ रही भीषण गरमी से लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम का बदलता मिजाज लोगों को कुछ पल के लिए भले ही राहत महसूस करवा रहा हो. किंतु इसके बाद फिर से चिलचिलाती धूप को झेलना आम जनों के लिए खासा मुश्किल होगा.
वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार को झमाझम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. इसके बाद फिर से तापमान में अचानक बढ़ोतरी होगी.
सुबह में फुहार, शाम में बहार
रविवार को अहले सुबह कुछ स्थानों पर हलकी फुहार जैसी बारिश हुई. हालांकि इन फुहारों में किसी के भींग जाने की गुंजाइश नहीं थी. भगवान भास्कर भी बादलों के बीच छिपे रहे. कुछ देर के लिए सूर्य की किरणें फैली भी तो उसमें तपिश नहीं थी. कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ जीआर शर्मा ने बताया कि यूं तो सोमवार व मंगलवार दोनों ही दिन बारिश के आसार हैं.
किंतु सोमवार को झमाझम बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में और भी गिरावट आ सकती है. वहीं बुधवार से तापमान में अचानक वृद्धि हो जायेगी जो 42 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें