18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा. किसान जवाहर हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार

50 हजार देकर करायी थी हत्या बरियारपुर काला टोला निवासी किसान जवाहर मंडल हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया. जमीनी विवाद में घोलटा सिंह उर्फ ललटू ने 50 हजार रुपया देकर अपराधियों से उसकी हत्या करायी थी. हत्याकांड को पांच अपराधियों ने अंजाम दिया था. मुंगेर / बरियारपुर : पुलिस अनुसंधान के क्रम […]

50 हजार देकर करायी थी हत्या

बरियारपुर काला टोला निवासी किसान जवाहर मंडल हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया. जमीनी विवाद में घोलटा सिंह उर्फ ललटू ने 50 हजार रुपया देकर अपराधियों से उसकी हत्या करायी थी. हत्याकांड को पांच अपराधियों ने अंजाम दिया था.
मुंगेर / बरियारपुर : पुलिस अनुसंधान के क्रम में हत्याकांड में पांच अपराधियों का नाम सामने आया.
एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में शनिवार की रात पडि़या गांव में छापेमारी की गयी. जिसमें हत्याकांड का मुख्य सरगना राकेश कुमार एवं लेला कुमार उर्फ रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसने हत्याकांड का खुलासा किया.
50 हजार में किया था हत्या : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि 11 मार्च 2016 को किसान जवाहर मंडल की जहां गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वहीं गोली लगने से उसकी पत्नी फुलो देवी घायल हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने घायल के बयान पर घोलटा सिंह उर्फ ललटू, सदानंद सिंह सहित तीन को नामजद किया गया था. लेकिन पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि घोलटा का जवाहर से जमीनी विवाद चल रहा था.
घोलटा ने पडि़या गांव निवासी अपराधी राकेश कुमार को 50 हजार रुपया की सुपारी जवाहर को मारने के लिए दिया था. राकेश कुमार पडि़या निवासी अपराधी चिकू एवं बमबम मंडल का भाई है. जिसने हत्या की पूरी रणनीति तय किया. जब जवाहर बहियार से लौट रहा था तो कालाटोला घाट पर राकेश कुमार, करण कुमार पडि़या, विशु उर्फ विश्वजीत,
अमन कुमार एवं लेला उर्फ रोहित कुमार गांधीपुर ने पति पत्नी को घेर लिया गोली बारी की. जिसमें जवाहर मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसकी पत्नी घायल हो गया. सभी पांचों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास है. लेला और अमन पहले भी जेल जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें