पुलिस पर गोली चलाने वाला धराया
Advertisement
सफलता . दो बार कोर्ट हाजत से भाग चुका है रूपेश यादव
पुलिस पर गोली चलाने वाला धराया फसल लूट व पुलिस दल पर गोलीबारी कर जानलेवा हमला के फरार आरोपी रूपेश यादव को मुंगेर पुलिस ने पोलो मैदान के समीप बुधवार को गिरफ्तार किया. वह सफियाबाद सिंघिया गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ हेमजापुर, सफियाबाद व नयारामनगर थाना में हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट, आर्म्स एक्ट […]
फसल लूट व पुलिस दल पर गोलीबारी कर जानलेवा हमला के फरार आरोपी रूपेश यादव को मुंगेर पुलिस ने पोलो मैदान के समीप बुधवार को गिरफ्तार किया. वह सफियाबाद सिंघिया गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ हेमजापुर, सफियाबाद व नयारामनगर थाना में हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. वह दो बार कोर्ट हाजत से भी पुलिस को चकमा देकर भाग चुका है.
मुंगेर :पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टीम द्वारा रूपेश यादव को पोलो मैदान के समीप गिरफ्तार किया गया. वह किसी साथी का इंतजार कर रहा था. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों रूपेश यादव सिंघिया बहियार में एक किसान के खेत में लगे गेहूं के फसल को कटवा रहा था.
जब पुलिस उसे रोकने पहुंची तो उसने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिल कर पुलिस टीम पर गोलीबारी किया था. इस संदर्भ में दो मामला दर्ज किये गये हैं. जिसमें एक मामला पीडि़त किसान ने 34/16 दर्ज कराया. जबकि दूसरा मामला 35 /16 पुलिस ने किया है.
कोर्ट हाजत से दो बार भाग चुका है रूपेश . रूपेश यादव कोर्ट हाजत से दो बार भाग चुका है. वर्ष 2005 में वह पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से भाग गया था. जबकि वर्ष 2010 में कोर्ट हाजत पर बम विस्फोट किया गया. जिसमें कैदी डैनी यादव सहित दो की मौत हो गयी थी. उस घटना में भी रूपेश यादव भा गया था. रुपेश ने बताया कि कुख्यात अमित मंडल गिरोह के सदस्यों ने कोर्ट हाजत में बम ब्लास्ट किया था. जान बचाने के लिए वह भाग गया था.
फसल लूट व रंगदारी था मुख्य पेशा . उन्होंने बताया कि रूपेश यादव का मुख्य पेशा विवादित जमीन का ठेका लेकर फसल कटवाना या खुद फसल को लूटना था. उस क्षेत्र के दुकानदार से वह रंगदारी भी वसूलने का काम करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement