वासंतिक नवरात्र पर चल रहा पूजा-अर्चना का दौर
Advertisement
मां का पट खुलते ही पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़
वासंतिक नवरात्र पर चल रहा पूजा-अर्चना का दौर मुंगेर : वासंतिक नवरात्र के महासप्तमी पर बुधवार को मां देवी दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडितों ने मां का पट खोला और लोगों ने देवी दुर्गा के अलौकिक रूप का दर्शन किया. महासप्तमी को देवी दुर्गा […]
मुंगेर : वासंतिक नवरात्र के महासप्तमी पर बुधवार को मां देवी दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडितों ने मां का पट खोला और लोगों ने देवी दुर्गा के अलौकिक रूप का दर्शन किया.
महासप्तमी को देवी दुर्गा के काल रात्रि रूप की आराधना की गयी. मुंगेर के प्रसिद्ध बड़ी दुर्गा स्थान शेरपुर में जब पंडितों ने मां का पट का खोला तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दिव्य दर्शन के लिए खड़े थे.
पट खुलते ही बिंदवारा, मकससपुर काली स्थान, पुरानीगंज, गुलजार पोखर, मोगल बाजार सहित अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर प्रसिद्ध सिद्ध पीठ चंडिका स्थान में संध्या में निशा पूजा व श्रृंगार पूजा का आयोजन किया गया. यहां भव्य महाआरती का आयोजन हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
वासंती दुर्गा का महाष्टमी गुरुवार को एवं महानवमी शुक्रवार को मनाया जायेगा. साथ ही महानवमी को रामनवमी भी मनाया जायेगा. जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है. अनेक स्थानों पर बजरंग बली स्थानों को रंगरोगण कर सजाया-संवारा जा रहा है.
जमालपुर से प्रतिनिधि के अनुसार वासंती दुर्गापूजा को लेकर क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है. बाबा जोगी स्थान दुर्गा मंदिर रामपुर में बुधवार को सप्तमी पूजा के दिन मां के कालरात्रि स्वरूप की पूजा-अर्चना की गयी.
विद्वान पुरोहित राधाकांत पाठक एवं अरविंद पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता की पूजा-अर्चना संपन्न करायी और मां का पट खोला गया. यजमान की भूमिका विपिन कुमार सिंह ने निभायी. आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि अष्टमी से दशमी तक यहां भक्तिमय संगीत संध्या का रंगारंग आयोजन किया जायेगा. जिसमें झारखंड के टाटा से पधारे कथावाचक बालमुकुंद जी महाराज के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा विभिन्न भक्ति रस की गंगा बहेगी.
उन्होंने बताया कि इस पूजास्थल का अपना विशिष्ट महात्मय है. यहां पहुंचने वाले भक्तों की मन्नत हमेशा पूरी होती है. मौके पर अवध किशोर सिंह, सिकंदर सिंह, रामानंद सिंह, ब्रह्मानंद सिंह, अजय सिंह, शंभु सिंह टुनटुन, संजय किसान तथा संजय सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement