उदय कुमार सिंह ने मंगलवार को लिया नये जिलाधिकारी का पदभार
Advertisement
सरकार के सात निश्चय पर विकास को मिलेगी गति
उदय कुमार सिंह ने मंगलवार को लिया नये जिलाधिकारी का पदभार मुंगेर : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उदय कुमार सिंह ने मंगलवार को मुंगेर के नये जिलाधिकारी के रुप में पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने उन्हें पदभार सौंपा. मौके पर एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, डीडीसी रामेश्वर पांडेय सहित अन्य अधिकारी […]
मुंगेर : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उदय कुमार सिंह ने मंगलवार को मुंगेर के नये जिलाधिकारी के रुप में पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने उन्हें पदभार सौंपा. मौके पर एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, डीडीसी रामेश्वर पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
उदय कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2007 बैच के अधिकारी हैं और इससे पूर्व वे लखीसराय में जिलाधिकारी के पद पर आसीन थे. मुंगेर में पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार के सात निश्चय पर चलते हुए मुंगेर में विकास की गति को तेज किया जायेगा. विकास का जो पुराना एजेंडा तैयार किया गया है उसे सरजमीं पर उतारा जायेगा. उन्होंने कहा कि हर घर को पानी, बिजली, शौचालय, सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा आम लोगों को बेहतर प्रशासन उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के हर घर व हर व्यक्ति तक पहुंचाना उनका मुख्य लक्ष्य होगा. स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में उन्हें बताया गया कि मुंगेर का राज्य में 19 वां स्थान है तो उन्होंने असंतोष जताया. उन्होंने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लॉक स्तर पर सेनेटरी मार्ट खोला जाय. भू-अर्जन के मामले में उन्होंने कहा कि गंगा सड़क पुल के एप्रोच पथ, घोरघट ब्रिज एवं बरियारपुर ओवर ब्रिज के लिए भूमि अधिग्रहण में जो अड़चने है उसे शीघ्र खत्म किया जायेगा. नशा मुक्त बिहार बनाना एवं शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव प्रशासन की प्राथमिकता होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement