सदर प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में सोमवार को हुई भीषण अगलगी की घटना ने पीडि़त परिवारों का सब कुछ तबाह कर दिया. घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर पीड़ित परिवारों को चिह्नित तो कर लिया गया. किंतु 24 घंटा बीत जाने के बावजूद पीडि़तों को राहत सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
Advertisement
अग्निपीड़ितों को 24 घंटे बाद भी नहीं मिली राहत
सदर प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में सोमवार को हुई भीषण अगलगी की घटना ने पीडि़त परिवारों का सब कुछ तबाह कर दिया. घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर पीड़ित परिवारों को चिह्नित तो कर लिया गया. किंतु 24 घंटा बीत जाने के बावजूद पीडि़तों को राहत सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी है. मुंगेर : सोमवार […]
मुंगेर : सोमवार को सदर प्रखंड के तीन पंचायतों में भीषण अगलगी की घटना हुई जिसमें दर्जनों घर जल कर स्वाहा हो गया. जिसमें कुतलुपुर पंचायत के जमीनडिग्री गांव में 26 परिवार व टीकारामपुर पंचायत के भेलवा गांव में 191 परिवारों को राजस्व कर्मचारी द्वारा चिह्नित किया गया है. जबकि महुली पंचायत स्थित चंडिका स्थान के समीप गांव में हुई अगलगी की घटना में पीडि़त परिवारों को मंगलवार की देर शाम तक चिह्नित नहीं किया जा सका था.सरकारी
नियमों के अनुसार अगलगी की घटना में पीडि़त परिवारों को चिह्नित कर उन्हें हर हाल में किसी भी फंड से राशि की निकासी कर राहत सामग्री उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है. किंतु उपरोक्त गांव में अगलगी की घटना के 24 घंटे बीत जाने पर भी पीडि़त परिवारों को राहत सामग्री व मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया गया. इतना ही नहीं इस चिलचिलाती धूप भरी गरमी में पीडि़तों के बिगड़ती हालत को देखने के लिए मेडिकल टीम भी उपरोक्त स्थान पर नहीं भेजे गये हैं.
जिसके कारण पीडि़तों में काफी आक्रोश है. सीओ ने बताया कि आवंटन के अभाव में पीडि़तों को अब तक राहत सामग्री व मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही पीडि़तों को राहत उपलब्ध कराया जायेगा.
आधा दर्जन घर में लगी आग : टेटियाबंबर. प्रखंड के धपरी गांव में मंगलवार को आधा दर्जन घर आग में तबाह हो गया. इस अगलगी में लगभग एक लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी की सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार धपरी गांव के महादेव यादव, किशोरी यादव, हग्गू यादव, कृष्णदेव यादव, उमेश यादव, लल्लू यादव का आग में स्वाहा हो गया. इस अगलगी में कृष्णदेव यादव का मोटर साइकिल भी जल कर राख हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement