धरहरा : एसपी आशीष भारती के निर्देश पर नक्सल प्रभावित धरहरा एवं लड़ैयाटांड थाना पुलिस द्वारा शनिवार को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां तीन भट्ठियां तोड़ी गयी. वहीं 100 लीटर फुलाया हुआ महुआ को नष्ट किया गया. धरहरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष अविनाश चंद्रा ने संयुक्त रुप से जवानों के साथ माताडीह पंचायत के बिलोखर पहाड़ स्थित अवैध महुआ शराब निर्माता के ठिकाने की घेरा बंदी की.
इस दौरान वहां तीन सौ लीटर पानी में शराब बनाने के लिए अवैध महुआ को नष्ट किया गया. साथ ही बंगलवा के छोटकी पहाड़ पर छापेमारी में महुआ शराब बनाने के तीन भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. लेकिन इस छापेमारी में किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है.