मुंगेर : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के तहत जिले में सोमवार से मध्यमा की परीक्षा आरंभ हो जायेगी. जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिस तरह मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचारमुक्त ली गयी थी. उसी तर्ज पर अब मध्यमा की परीक्षा भी आयोजित की जायेगी. जिसको लेकर परीक्षा में तैनात होने वाले वीक्षकों एवं दंडाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिया गया है. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने दी.
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में जिले भर के कुल 550 परीक्षार्थी भाग लेंगे. जिसके लिए मॉडल उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्र के हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसी टीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षार्थियों का त्रिस्तरीय जांच किया गया था, उसी प्रकार मध्यमा के परीक्षा में भी परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जायेगी.
परीक्षा में कुल 22 वीक्षकों को तैनात किया जायेगा. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही केंद्र के 200 गज के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा. निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.