मुंगेर : सदर अस्पताल में बुधवार को नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिसे सुसज्जित करने में सरकार ने लाखों रुपये खर्च किये. केंद्र में छोटी सी छोटी व बड़ी से बड़ी सामग्री बिल्कुल नयी खरीद की गयी. किंतु वार्ड में लगाये जाने वाले एलसीडी टीवी के साथ जिला स्वास्थ्य समिति ने हेरफेर कर दी. प्रसव केंद्र के पुराने एलसीडी टीवी को ही नशा मुक्ति केंद्र में लगा दिया गया.
Advertisement
नशा मुक्ति केंद्र में लगा प्रसव केंद्र का पुराना एलसीडी
मुंगेर : सदर अस्पताल में बुधवार को नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिसे सुसज्जित करने में सरकार ने लाखों रुपये खर्च किये. केंद्र में छोटी सी छोटी व बड़ी से बड़ी सामग्री बिल्कुल नयी खरीद की गयी. किंतु वार्ड में लगाये जाने वाले एलसीडी टीवी के साथ जिला स्वास्थ्य समिति ने हेरफेर कर […]
प्रसव केंद्र का टीवी पहुंचा नशा मुक्ति केंद्र:
नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों के मनोरंजन के लिए 40 इंच की एक नयी एलसीडी टीवी लगायी जानी थी. किंतु जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रसव केंद्र में लगे पुराने 40 इंच के एलसीडी टीवी को खोल कर नशा मुक्ति केंद्र में लगा दिया गया. जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है. वहीं प्रसव वार्ड में 20 इंच का एलसीडी टीवी को लगा दिया गया.
पहले भी होते रहा है ऐसा खेल: सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में मरीजों व उनके परिजनों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दर्जन भर वाटर फिल्टर मशीन लगाये गये थे. किंतु वर्तमान समय में अस्पताल के सभी वार्डों का यदि मुआयना किया जाय तो कुछेक जगह को छोड़ कर बाकी जगहों से वाटर फिल्टर मशीन हटा दिये गये हैं. जिसका पिछले दो वर्षों से कोई अता-पता नहीं है. इतना ही नहीं इमरजेंसी वार्ड में भी एक वाटर फिल्टर मशीन लगाया गया था. जो अब गायब हो चुका है.
कहते हैं कार्यक्रम प्रबंधक: जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक मो नसीम ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में 40 इंच का नया एलसीडी टीवी लगाया जायेगा. किंतु उसकी खरीदारी अभी नहीं हो पायी है. बुधवार को उद्घाटन के दौरान वार्ड को सुसज्जित करने के लिए प्रसव केंद्र के टीवी को खोल कर ही तत्काल लगा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement