मुंगेर/जमालपुर : मुंगेर में गंगा नदी पर बने रेल पुल पर पहली बार गुरुवार को सवारी गाड़ी का परिचालन होगा. इस पर आम यात्री बैठ कर मुंगेर-जमालपुर से बेगूसराय तक यात्रा कर पायेंगे. इसके लिए जहां जमालपुर-मुंगेर-बेगूसराय डेमू ट्रेन को सजाया गया है, वहीं क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है.
Advertisement
जमालपुर-मुंगेर-बेगूसराय के बीच आज चलेगी पैसेंजर ट्रेन
मुंगेर/जमालपुर : मुंगेर में गंगा नदी पर बने रेल पुल पर पहली बार गुरुवार को सवारी गाड़ी का परिचालन होगा. इस पर आम यात्री बैठ कर मुंगेर-जमालपुर से बेगूसराय तक यात्रा कर पायेंगे. इसके लिए जहां जमालपुर-मुंगेर-बेगूसराय डेमू ट्रेन को सजाया गया है, वहीं क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है. 12 मार्च को पीएम […]
12 मार्च को पीएम ने किया था गंगा पुल का लोकार्पण : यूं तो मुंगेर गंगा पुल का लोकार्पण 12 मार्च को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाजीपुर से रिमोट द्वारा कर दिया था और इस रेलखंड पर मालगाड़ी का परिचालन भी किया गया. लेकिन रेलवे संरक्षा आयुक्त के एनओसी के बाद इस रेलखंड पर 31 मार्च से विधिवत यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो रहा है. यूं तो प्रात: 6 बजे ही डेमू ट्रेन जमालपुर से मुंगेर होते हुए बेगूसराय जायेगी.
लेकिन यह ट्रेन बगैर यात्रियों के चलेगी. विधिवत रूप से दोपहर बाद 15:15 बजे यात्रियों को लेकर डेमू ट्रेन जमालपुर स्टेशन से रवाना होगी. रेल प्रबंधक राजेश अरगल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन परिचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पहली यात्री ट्रेन जमालपुर से मुंगेर होते हुए बेगूसराय के बीच चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement