मुंगेर : शहर के गुलजार पोखर में शुक्रवार की रात उत्पन्न तनाव, पथराव व तोड़-फोड़ को लेकर शनिवार को भी गुलजार पोखर की सभी दुकानें बंद रहीं. वहीं दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. डीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह व एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने प्रभावित क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.
Advertisement
दूसरे दिन भी बंद रही गुलजारपोखर की दुकानें
मुंगेर : शहर के गुलजार पोखर में शुक्रवार की रात उत्पन्न तनाव, पथराव व तोड़-फोड़ को लेकर शनिवार को भी गुलजार पोखर की सभी दुकानें बंद रहीं. वहीं दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. डीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह व एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने प्रभावित क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया […]
उपद्रवियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई : गुलजार पोखर क्षेत्र में उत्पन्न विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में सशस्त्र बल तैनात किये गये हैं. दंडाधिकारी के नेतृत्व में बीएमपी, एसटीएफ व जिला बल के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है. क्षेत्र में शांति बहाल करने को लेकर डीएम व एसपी ने फ्लैग मार्च किया.
डीएम ने व्यवसायियों से अपनी दुकान खोलने की अपील भी की. किंतु जब एक व्यवसायी ने अपनी दुकानें खोली तो कुछ महिलाओं ने आकर उसे बंद करा दिया. बाद में पुन: डीएम व एसपी
दूसरे दिन भी…
को मौके पर पहुंचना पड़ा. एसपी आशीष भारती ने बताया कि आठ संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है तथा पुलिस हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कुछ उपद्रवी तत्व ने शहर की शांति भंग करने की कोशिश की है.
उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है.
डीएम-एसपी ने किया फ्लैग मार्च, शांति बनाये रखने की अपील
दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बल तैनात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement