18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देश जारी. मुंगेर-भागलपुर रेलखंड में मई के अंत तक पूरा करना होगा वाई लेग का निर्माण

रेलवे अधिकारियों में मची खलबली मुंगेर रेल पुल से ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेल प्रशासन ने अधिकारियों पर दबाव बना रखा है. रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मुंगेर-भागलपुर रेल खंड के जमालपुर रेलवे स्टेशन के निकट बनने वाले वाई-लेग को दो महीने के भीतर पूरा करने का आदेश दिया गया है. […]

रेलवे अधिकारियों में मची खलबली

मुंगेर रेल पुल से ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेल प्रशासन ने अधिकारियों पर दबाव बना रखा है. रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मुंगेर-भागलपुर रेल खंड के जमालपुर रेलवे स्टेशन के निकट बनने वाले वाई-लेग को दो महीने के भीतर पूरा करने का आदेश दिया गया है. जिसको लेकर स्थानीय अधिकारियों में खलबली मची हुई है. इसे लेकर शुक्रवार को वरीय रेल अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया.
जमालपुर : मुंगेर रेल पुल न केवल दो जिलों को बल्कि दो रेल मंडलों को भी जोड़ता है. पूर्व मध्य रेलवे के खगड़िया व बेगूसराय से पूर्व रेलवे के मुंगेर एवं जमालपुर हो कर ट्रेन चलेगी. ऐसे में जिन ट्रेनों को भागलपुर की ओर जाना होगा, उन्हें बगैर जमालपुर रेलवे स्टेशन गये ही बरियाकोल सुरंग हो कर भागलपुर भेजा जायेगा.
इसी के लिए वाई-लेग अनिवार्य हो गया है. वाई-लेग जमालपुर तथा मुंगेर रेलवे स्टेशनों के बीच दौलतपुर रेलवे कॉलोनी के निकट बनाये गये नये रेलवे अंडर ब्रिज से आरंभ होगा. जो बड़ी आशिकपुर रेलवे गुमटी के निकट 212 नंबर पुल के पास जाकर जमालपुर भागलपुर रेल पटरी से जुड़ जायेगा. इसके निर्माण की प्रक्रिया हालांकि पहले ही आरंभ हो चुकी है, परंतु इसकी गति संतोषप्रद नहीं.
क्या है मामला. जमालपुर से बेगूसराय की दूरी वाया किऊल लगभग दो सौ किलोमीटर है.
जो मुंगेर पुल के चालू हो जाने के बाद सिमट कर मात्र 79 किलोमीटर रह जायेगी. दूसरा यह कि पूर्व रेलवे के किऊल-धनौरी रेलवे स्टेशन तथा पूर्व मध्य रेलवे के रामपुर डुमरा-मनकट्ठा रेलवे स्टेशनों के बीच मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का भारी दबाव बना रहता है. जिसके कारण मालगाड़ी का परिचालन समय पर नहीं हो पाता. जबकि मालगाड़ी रेलवे के राजस्व वसूली का एक बड़ा श्रोत भी है.
ऐसे में रेल प्रशासन का मानना है कि पुल से होकर ट्रेनों का परिचालन जल्द ही आरंभ हों जाये. इसी को लेकर शुक्रवार को पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ सिगनल व टेलिकॉम इंजीनियर एनके बोस ने वाई लेग का स्थल निरीक्षण किया. उनके साथ एएसटीई (कंस्ट्रक्शन) एके सिंह, डिप्टी सीइ (कंस्ट्रक्शन) जीतेंद्र कुमार, आइओडब्लू निरंजन कुमार, एसएस केजीपी सिंह तथा ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वय राज कमल एवं दिलीप कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें