29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रायल इंजन चार मिनट में मुंगेर से पहुंचा जमालपुर

110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ा इंजन आज रेलवे संरक्षा आयुक्त गंगा पुल पर दौड़ायेंगे ट्रेन जमालपुर : जमालपुर-मुंगेर रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार को पूर्व रेलवे के स्थानीय रेल अधिकारियों ने ट्रायल इंजन चलाया. 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से इंजन को इस नये ट्रैक पर दौड़ाया गया और महज चार मिनट […]

110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ा इंजन
आज रेलवे संरक्षा
आयुक्त गंगा पुल पर दौड़ायेंगे ट्रेन
जमालपुर : जमालपुर-मुंगेर रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार को पूर्व रेलवे के स्थानीय रेल अधिकारियों ने ट्रायल इंजन चलाया. 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से इंजन को इस नये ट्रैक पर दौड़ाया गया और महज चार मिनट में इंजन मुंगेर से जमालपुर स्टेशन पहुंच गया. शनिवार को इसी स्पीड से रेलवे संरक्षा आयुक्त द्वारा गंगा रेल पुल पर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इंजन संख्या डब्लूडीएम 3 ए 16622 आर से रेल अधिकारियों ने स्पीड ट्रायल किया.
इसके चालक केके शर्मा व सहायक चालक विनय कुमार थे. इंजन पर डिप्टी चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) जीतेंद्र कुमार, पीडब्ल्यूआइ सुजीत कुमार, चीफ लोको इंस्पेक्टर डीके पांडेय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सहित लोको पायलट पैसेंजर के रूप में सेठजी गुप्ता व अशोक कुमार सवार थे. टीआइ दिलीप कुमार ने बताया कि ट्रायल स्पीड के लिए जमालपुर के किलोमीटर संख्या 0.7 से किलोमीटर संख्या 6.4 तक 110 किलोमीटर प्रति घंटा तथा मुंगेर यार्ड के किलोमीटर संख्या 5.4 से किलोमीटर संख्या 7.6 तक 15 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से ट्रेन चलाने का प्रि-कॉशन प्राप्त हुआ था. स्पीड ट्रायल का इंजन जमालपुर से प्रात: 09:45 बजे खुला. यह दो स्थानों पर अधिकारियों के लिए रूका.
उन्होंने बताया कि 10 बजे इंजन मुंगेर पहुंचा, जबकि 10:05 बजे इंजन मुंगेर से जमालपुर के लिए खुला तथा 110 किलोमीटर के स्पीड से चल कर ठीक 10:09 बजे जमालपुर पहुंच गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान सब कुछ ठीक ठाक रहा. शनिवार को रेलवे संरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्या द्वारा सीआरएस के स्पेशल इंस्पेक्शन ट्रेन का भी परिचालन इसी स्पीड से किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें