25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषणा .रेलवे संरक्षा आयुक्त का इंस्पेक्शन, शीघ्र प्रारंभ होगी रेल सेवा

जमालपुर-मुंगेर-बेगूसराय के बीच 19 को होगा स्पीड ट्रायल रेलवे संरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्या बुधवार को मुंगेर-जमालपुर रेलखंड के रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. उन्होंने रेल अभियंताओं को तत्काल तकनीकी खामियों को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो खामियां हैं उसे ठीक कर शीघ्र रेल का परिचालन प्रारंभ होगा. 18 व 19 […]

जमालपुर-मुंगेर-बेगूसराय के बीच 19 को होगा स्पीड ट्रायल

रेलवे संरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्या बुधवार को मुंगेर-जमालपुर रेलखंड के रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. उन्होंने रेल अभियंताओं को तत्काल तकनीकी खामियों को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो खामियां हैं उसे ठीक कर शीघ्र रेल का परिचालन प्रारंभ होगा. 18 व 19 मार्च को गंगा रेल पुल सहित पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया जायेगा. साथ ही वे इस रेलखंड पर स्पीड ट्रायल करेंगे.
मुंगेर/ जमालपुर : 11 ट्रॉलियों से संरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में रेल अधिकारियों का दल प्रात: 09:30 बजे जमालपुर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने निकले. पहली ट्रॉली पर स्वयं संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या, मालदह रेल मंडल के एडीआरएम सुब्रतो कुमार सरकार तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एम झा बैठे थे. उनके पीछे उनकी सुरक्षा में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के डिप्टी सुरक्षा आयुक्त राजकुमार सिंह तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त सीवीभी राजू के साथ मुख्यालय से पहुंचे कुछ अन्य सुरक्षा अधिकारी भी थे. जबकि अन्य ट्रॉलियों में रेलवे के दर्जनों वरिष्ठ अधिकारी तैनात थे.
खामियां दूर होने पर ही होगा परिचालन. संरक्षा आयुक्त ने कहा कि निर्माण के क्रम में व्याप्त खामियों को दूर करने के बाद ही रेलमार्ग पर ट्रेनों का विधिवत परिचालन आरंभ हो पायेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 18 व 19 मार्च को वे अपनी टीम के साथ पूर्व मध्य रेलवे में मुंगेर रेल पुल को लेकर हुए कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इस क्रम में आगामी 19 मार्च को स्पीड ट्रायल किया जायेगा. जिसका रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को वे देंगे. यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो शीघ्र ही ट्रेन परिचालन संभव हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें