29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में तीन ट्रक जब्त

कार्रवाई . पुलिस ने अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ चलाया विशेष अभियान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगर में पुलिस ने अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बालू लदे तीन ट्रक को भी जब्त किया. जिसे जिला परिवहन विभाग को सौंप दिया गया. मुंगेर : दोमंठा घाट से […]

कार्रवाई . पुलिस ने अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ चलाया विशेष अभियान
कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगर में पुलिस ने अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बालू लदे तीन ट्रक को भी जब्त किया. जिसे जिला परिवहन विभाग को सौंप दिया गया.
मुंगेर : दोमंठा घाट से लेकर शिवनगर घाट तक बड़े पैमाने पर नाव द्वारा अवैध तरीके से बालू को गंगा पार ले जाने का कार्य चल रहा है. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को हुई.
उन्होंने तत्काल ही कासिम बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार को छापेमारी का निर्देश दिया. जब पुलिस शिवनगर घाट पर पहुंची तो ड्राइवर ट्रक छोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने तीन ट्रक को जब्त किया. जिस पर बालू ओवर लोड था. जबकि घाट पर लगे नौका पर बालू नहीं था. जिसके कारण नौका को जब्त नहीं किया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जब्त ट्रक को जिला परिवहन विभाग को सौंप दिया गया है. जबकि खनन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गयी है.
नौका से होती है बालू की ढुलाई
लंबे समय से गंगा मार्ग द्वारा अवैध तरीके से बालू की ढुलाई की जा रही है. बालू माफिया पटना से भाड़े पर कई नाव मुंगेर लाया है. गंगा के इस पार बालू का स्टॉक कर नाव के माध्यम से बालू उस पार ले जाया जाता है. जिसे उस पार गंगा घाट से ट्रैक्टर के माध्यम से शाहेबपुर कमाल में स्टॉक कर रखा जाता है. जहां से ऊंची कीमत पर बालू को बेचा जाता है.
कहते हैं एसपी
एसपी आशीष भारती ने बताया कि बालू की अवैध ढुलाई पर रोक लगाने का विशेष छापेमारी का आदेश दिया गया है. गंगा में नाव से बालू ढुलाई के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. अगर बालू ढुलाई करते नाव पकड़ाता है तो उसे जब्त कर लिया जायेगा. नाव चालक एवं माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बालू की कालाबाजारी जोरों पर
ट्रिव्यूनल कोर्ट द्वारा बिहार में बालू उत्खनन एवं ढुलाई पर रोक लगा दिया गया है. मुंगेर के तारापुर एवं संग्रामपुर में बालू उत्खनन रोक लगा दिया गया. बावजूद इसके बड़े पैमाने पर कालाबाजारी से बालू मुंगेर पहुंच रही है. बताया जाता है कि बालू माफिया रात के अंधेरे में तारापुर एवं संग्रामपुर में बालू उत्खनन का कार्य किया जाता है. जिसे झारखंड के जसीडीह का बालू बता कर मुंगेर लाया जा रहा है. जिसे कालाबाजारी में बेचा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें