19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी के परिचालन के साथ मुंगेर गंगा पुल का शुभारंभ

मुंगेर : मुंगेर रेल सह सड़क पुल का मालगाड़ी के परिचालन के साथ ही शनिवार को शुभारंभ हो गया. प्रधानमंत्री ने हाजीपुर के छौकिया मैदान से रिमोट द्वारा साहबपुर कमाल से मालगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर मुंगेर-जमालपुर के लिए रवाना किया. हजारों की भीड़ ने मुंगेर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का स्वागत किया व […]

मुंगेर : मुंगेर रेल सह सड़क पुल का मालगाड़ी के परिचालन के साथ ही शनिवार को शुभारंभ हो गया. प्रधानमंत्री ने हाजीपुर के छौकिया मैदान से रिमोट द्वारा साहबपुर कमाल से मालगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर मुंगेर-जमालपुर के लिए रवाना किया. हजारों की भीड़ ने मुंगेर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का स्वागत किया व ड्राइवर को फूल-मालाओं से लाद दिया. लगभग 20 मिनट तक मुंगेर स्टेशन में मालगाड़ी खड़ी रही.

मालगाड़ी के परिचालन…
इस दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अटल बिहारी जिंदाबाद के नारे भी लगते रहे.
मुंगेर में गंगा नदी पर निर्मित रेल सह सड़क पुल के लोकार्पण की सूचना पर दोपहर बाद से ही मुंगेर रेलवे स्टेशन में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. ढोल व गाजे-बाजे के साथ भाजपा के कार्यकर्ता ट्रेन के स्वागत में खड़े थे. वहीं मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसायी भी मौजूद थे.
मालगाड़ी को खींचते हुए जब पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर का इंजन संख्या 11582 अपराह्न 04:35 बजे मुंगेर स्टेशन पहुंचा तो लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यूं तो यहां ट्रेन का ठहराव नहीं था. किंतु रेल पटरी पर भीड़ को देखते हुए गाड़ी को रोकी गयी. हजारों लोगों ने जिंदाबाद का नारा लगा कर ट्रेन के चालक का स्वागत किया.
मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश जैन व सचिव प्रभात कुमार ने चालक को माला पहना कर स्वागत किया और उसे मिठाई खिलायी. इंजन से लेकर मालगाड़ी के विभिन्न डब्बों पर भारी संख्या में युवा वर्ग कब्जा जमाये हुए थे. लगभग 20 मिनट तक मुंगेर स्टेशन में रुकने के बाद ट्रेन जमालपुर की ओर बढ़ी. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल एवं मुंगेर पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें