18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारियां शुरू . मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव की तिथि घोषित

तैयारियां शुरू . मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव की तिथि घोषित मुंगेर में 10 अप्रैल को चुनाव वर्ष 2016-2018 के लिए मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव न्यू एरा पब्लिक स्कूल में 10 अप्रैल को कराया जायेगा. मुंगेर : मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव का शंखनाद गुरुवार को हो गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी राज […]

तैयारियां शुरू . मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव की तिथि घोषित

मुंगेर में 10 अप्रैल को चुनाव
वर्ष 2016-2018 के लिए मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव न्यू एरा पब्लिक स्कूल में 10 अप्रैल को कराया जायेगा.
मुंगेर : मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव का शंखनाद गुरुवार को हो गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी राज कुमार सरावगी ने चुनाव के तिथियों की घोषणा की. शिवनंदन पैलेस स्थित चैंबर कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2016-2018 के लिए चुनाव होना है. चुनाव न्यू एरा पब्लिक स्कूल में 10 अप्रैल को कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव वही लड़ सकता है जो फर्म मालिक है या पार्टनर.
चैंबर संविधान के अनुसार किसी भी फर्म का प्रतिनिधि को सिर्फ वोटिंग का अधिकार होगा. वे किसी भी पद से चुनाव नहीं लड़ सकते. उप चुनाव पदाधिकारी भावेश जैन एवं रविशंकर प्रसाद ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस चुनाव में चैंबर के वही सदस्य भाग ले सकेंगे जिनका 31 मार्च 2016 तक का सदस्यता शुल्क जमा होगा. उन्होंने बताया कि मतदाता बनने के लिए मार्च 2016 तक का सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल निर्धारित की गयी है. मौके पर चैंबर के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव प्रभात कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें