18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अातंक का पर्याय. दुश्मन को टुकड़े टुकड़े कर मछली, चील व कौवे को खिलाता था जुगवा

आज मुंगेर लाया जायेगा जुगवा मंडल मुंगेर व भागलपुर जिले में आतंक का पर्याय बन चुके जुगवा मंडल उर्फ जुगवा महावत को सोमवार को मुंगेर लाया जायेगा. एसटीएफ द्वारा दिल्ली में पकड़ाये जुगवा की गिरफ्तारी पुलिस विभाग की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए गत वर्ष ही मुंगेर पुलिस ने […]

आज मुंगेर लाया जायेगा जुगवा मंडल

मुंगेर व भागलपुर जिले में आतंक का पर्याय बन चुके जुगवा मंडल उर्फ जुगवा महावत को सोमवार को मुंगेर लाया जायेगा. एसटीएफ द्वारा दिल्ली में पकड़ाये जुगवा की गिरफ्तारी पुलिस विभाग की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए गत वर्ष ही मुंगेर पुलिस ने पहले एक लाख फिर दो लाख इनाम की अनुशंसा की थी.
बरियारपुर प्रखंड के पड़िया बरेलबासा निवासी जुगवा मंडल मुंगेर ही नहीं बल्कि भागलपुर, बेंगलुरु, महाराष्ट्र के भुसावल में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है. बरियारपुर के बाद उसने भागलपुर के सबौर में अपना साम्राज्य स्थापित किया और वहां भी अपराध की एक नयी दुनिया बना ली.
मुंगेर : आतंक का पर्याय बन चुका जुगव मंडल की गिरफ्तारी से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगा है व भय समाप्त हुआ है. ज्ञात हो कि जुगवा अपने भाई पातो मंडल व गौतम मंडल के साथ हर घटना को अंजाम देता था. पडि़या सोती पुल के पास 24 नवंबर 2012 को जुगवा गिरोह ने रेलवे स्टैंड विवाद एवं स्थानीय स्तर पर ठेकेदारी विवाद को लेकर भीष्म यादव उर्फ लालू यादव के बासा पर हमला किया था. एके 47 हथियार से अंधाधुंध फायरिंग कर बरियारपुर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित जूनियर इंजीनियर अरविंद कुमार, पिंटू चौधरी एवं एक अन्य की हत्या कर दी थी.
जबकि भीष्म यादव सहित चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये थे. वर्ष 2009 में महाराष्ट्र भुसाबल जा कर उसने बमबम की हत्या कर दिया. इसके साथ ही 8 जनवरी 2010 को चिकू मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी. गत वर्ष 2015 में जुगवा ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिल कर उड़ीसा में सोलटिस यादव की हत्या कर दिया. जिसमें उसका दो भाई गौतम व पातो भी शामिल था.
दिसंबर में पातो व गौतम हुआ था गिरफ्तार. कुख्यात जुगवा मंडल का आपराधिक भाई पातो मंडल उर्फ सौरभ एवं गौतम मंडल दो माह पूर्व दिसंबर में पटना के रामकृष्ण थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ था. एसटीएफ की टीम एवं मुंगेर के एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में इन दोनों भाईयों को गिरफ्तार किया था. जिसके विरुद्ध बरियारपुर, रेल थाना जमालपुर एवं सबौर थाना में दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
जब्त होगी संपत्ति : जुगवा ने अपने भाइयों के साथ करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखी है. भागलपुर के सबौर लैलक में जुगवा ने अपनी समानांतर सत्ता कायम कर रखी है. भागलपुर एसपी ने 19 सितंबर 2013 को उसके लैलक स्थित मकान को जब्त करने के लिए इडी को अनुशंसा भेजी थी. इतना ही नहीं मुंगेर एसपी ने भी 21 जुलाई 2015 को जुगवा के करोड़ों की संपत्ति जब्त करने को इडी को अनुशंसा भेजी थी. इतना ही नहीं बेंगलुरु के गाहरा पालिया हसुर रोड व दिल्ली के उत्तमनगर में भी जुगवा ने अपना मकान खरीद रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें