मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक गांव में देर रात हुई घटना
Advertisement
दो घरों में डेढ़ लाख की चोरी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक गांव में देर रात हुई घटना मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. दोनों घरों से लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी होने कस अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की […]
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. दोनों घरों से लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी होने कस अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.प्राप्त समाचार के अनुसार मनियारचक गांव निवासी जोगिंदर मंडल ने बताया कि शनिवार को वह अपने पूरे परिवार के साथ ससुराल गया हुआ था.
रविवार की सुबह उन्हें ग्रामीणों द्वारा फोन कर सूचित किया कि उनके घर में चोरी हो गयी. चोरी की बात सुनते ही वह भागा-भागा घर पहुंचा. उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है तथा घर में सारे सामान बिखरे पड़े हैं. जिसमें लगभग 70 हजार रुपये के जेवर, 5 हजार रुपये का बरतन एवं 15 हजार रुपये नकद गायब था. वहीं दस कदम की दूरी पर स्थित नरेश मंडल के घर में चोर मेन गेट के ऊपर बचे खाली जगह से घुस गया.
तब घर के सारे लोग गहरी नींद में सो रहे थे. सुबह जब नरेश मंडल की पतोहू पूजा देवी घर में झाड़ू लगाने गयी तो देखा कि एक बक्सा व ब्रीफ केस गायब था तथा सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर के बाहर जब खोजबीन किया तो कुछ दूरी पर खेत में वह बक्सा व ब्रीफ केस खुला हुआ था. जिसमें रखा हुआ 2.5 भर सोना व 10 ग्राम चांदी के गहने तथा 3 हजार रुपये गायब थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement