मुंगेर : शहर के केनरा बैंक से एक बुजुर्ग का ब्लेड मार कर पैसे गायब करने में नाकाम दो उचक्का गुरुवार की दोपहर भीड़ के हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने दोनों की जम कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि दोनों युवक खगडि़या एवं बेगूसराय का रहने वाला है. बताया जाता है कि एक बुजुर्ग मजदूर अपने खाते से मनरेगा के तहत मिली मजदूरी के पैसे निकाला. जिस पर उचक्कों की नजर गयी. जब बुजुर्ग पैसा निकाल कर बैंक से बाहर आ रहा था तो हाथ में पकड़े थैला
में झटका महसूस होने पर पीछे मुड़ा और हल्ला करने लगा. इसी दौरान दो युवक दौड़ कर बैंक से बाहर निकला. बैंक के साइकिल स्टैंड के समीप भीड़ ने दोनों युवक को पकड़ लिया और जम कर पिटाई की. बाद में सूचना पर पहुंचे गश्ती पार्टी के एएसआइ एके झा को भीड़ ने दोनों युवकों को सुपुर्द कर दिया. कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि दो युवक को गश्ती पार्टी ने थाने को सुपुर्द किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.