23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ सौ मीटर की दौड़ में शम्स विजेता

मुंगेर: 29वें मुंगेर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को स्थानीय पोलो मैदान में हुआ. खेल का उदघाटन जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने किया. प्रतियोगिता का संचालन संघ के सम्मानित अध्यक्ष सुबोध वर्मा कर रहे थे. प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा बैंड की धुन पर भव्य मार्च पास्ट का […]

मुंगेर: 29वें मुंगेर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को स्थानीय पोलो मैदान में हुआ. खेल का उदघाटन जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने किया. प्रतियोगिता का संचालन संघ के सम्मानित अध्यक्ष सुबोध वर्मा कर रहे थे. प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा बैंड की धुन पर भव्य मार्च पास्ट का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि खेल से शारीरिक के साथ ही मानसिक विकास होता है. पढ़ाई के साथ ही बच्चों को खेल से भी लगाव रखना चाहिए और समय-समय पर आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए.

प्रतियोगिता के प्रारंभ में 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग में मो शम्स ने प्रथम, निखिल कुमार ने द्वितीय, सोनू कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि महिला वर्ग में नेट्रोडेम एकेडमी के नामिया प्रथम, केंद्रीय विद्यालय जमालपुर की पूजा ने द्वितीय एवं लल्लू पोखर की सरिता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि 14 आयु वर्ष बालक वर्ग में सोनू कुमार, सौरभ कुमार, भवेश कुमार, बालिका वर्ग में नेहा कुमारी, डेजी, निशा कुमारी ने क्रमश: प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. 16 वर्ष बालक आयु वर्ग में रुपेश कुमार, करुण कुमार, अनुज कुमार, बालिका वर्ग में शाहिदा तशनीन, विनीता भारती, पूजा कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. 10 वर्ष आयु वर्ग के 60 मीटर दौड़ में प्रिया कुमारी प्रथम, आकांक्षा रानी द्वितीय एवं श्रेया व साक्षी श्रेया संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. 12 वर्ष बालिका के 80 मीटर दौड़ में रूपा कुमारी, रिचा कुमारी, माही सिंह, 14 वर्ष बालिका के 100 मीटर दौड़ में अलका कुमारी, शालू रंजन, मणिलता, 16 वर्ष बालिका के 100 मीटर दौड़ में जेबा खान, स्वेता, माधवी आनंद, आकांक्षा शर्मा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. 12 वर्ष आयु वर्ग के 400 मीटर दौड़ में मनीष कुमार लोहची, मनीष कुमार, चके दे क्लब, बत्सल सिन्हा नेट्रोडेम एकेडमी, बालिका वर्ग में अलका कुमारी, पूजा कुमारी, विनिता भारती ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही. 400 मीटर पुरुष वर्ग में सचिन कुमार मिश्र, मो. एजाज, मनीष कुमार, गोला फेंक में बिक्की कुमार, मानस कुमार, सौरभ सिंह, बालिका में सुमिता, श्रृजिता एवं निशा कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर उप महापौर बेबी चंकी, एथलीट चांद शेखर चांद, प्रभु दयाल सागर, कैलाश चौधरी, अशोक कुमार शर्मा मौजूद थे. निर्णायक मंडली में मो सरवर आलम, जावेद, प्रवीण कुमार निराला, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, मुरारी कुमार, चंदन, राकेश कुमार मिश्र, मिथलेश कुमार गुप्ता, फिरोज शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें