जमालपुर : पिछले कई दिनों से एक बार फिर पूर्व रेलवे के मालदह रेल मंडल के साहेबगंज लूप लाइन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी है. इसके कारण भागलपुर जमालपुर किऊल रेल मार्ग पर रेलयात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों के परिचालन की स्थिति इतनी खराब है कि ट्रेन के बारे में यात्रियों में अनिश्चय की स्थिति बनी हुई है.
Advertisement
लंबी दूरी की ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी
जमालपुर : पिछले कई दिनों से एक बार फिर पूर्व रेलवे के मालदह रेल मंडल के साहेबगंज लूप लाइन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी है. इसके कारण भागलपुर जमालपुर किऊल रेल मार्ग पर रेलयात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों के परिचालन की स्थिति इतनी खराब […]
यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार 14314 डाउन फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मंगलवार की मध्य रात्रि 00:55 के बजाय बुधवार की प्रात: 05:20 बजे जमालपुर पहुंची.
इसके साथ ही 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे विलंब से चल कर संध्या करीब 18:30 बजे आई. 12350 डाउन नई दिल्ली भागलपुर सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस भी लगभग ढाई घंटे विलंब से चल कर 21:30 बजे पहुंची. ऐसा ही हाल 13241 अप बांका राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी रहा यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 10:35 के बजाय 15:00 बजे जमालपुर पहुंची. 14056 डाउन चार घंटे, 13242 डाउन बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस चार घंटे तथा डाउन सुरत भागलपुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक भागलपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस तथा 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल एक एक घंटा विलंब से चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement