जमालपुर : लक्ष्मी कला केंद्र बलीपुर के वार्षिकोत्सव पर रविवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बंगाली दुर्गास्थान इस्ट कॉलोनी में किया गया. अगुआई संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि चित्रकला हमारी भारतीय संस्कृति में शामिल है. इस अवसर पर चार ग्रुप में लगभग दो दर्जन बच्चों ने अपनी चित्रकारी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
ग्रुप ए में निक्की कुमारी, ग्रुप बी में अरविंद आनंद, सागर व दिव्यांशु, ग्रुप सी में सौमया, सत्यम और तान्या दीप तथा ग्रुप डी में नंदिनी, हर्षित भगत, आदित्य राज मन्या सफल रही. जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. निर्णायक मंडली में रमेश प्रसाद व सागर कुमार तथा मुख्य अतिथि रीतू सिंह थी. संचालन प्रणय मिश्रा ने किया.