पंचायती राज मंत्री लहरायेंगे तिरंगा
Advertisement
गणतंत्र दिवस आज . पोलो मैदान में होगा मुख्य समारोह, सभी तैयारी पूरी
पंचायती राज मंत्री लहरायेंगे तिरंगा मुंगेर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुंगेर मुख्यालय के पोलो मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल पर राज्य के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत झंडोत्तोलन करेंगे. साथ ही बीएमपी, जिला पुलिस बल, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड के संयुक्त टुकडि़यों द्वारा झंडे को सलामी दी जायेगी. झंडोत्तोलन को […]
मुंगेर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुंगेर मुख्यालय के पोलो मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल पर राज्य के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत झंडोत्तोलन करेंगे. साथ ही बीएमपी, जिला पुलिस बल, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड के संयुक्त टुकडि़यों द्वारा झंडे को सलामी दी जायेगी. झंडोत्तोलन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
पोलो मैदान को जहां आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया है.
वहीं मुख्य समारोह स्थल के दायीं व बायीं ओर वीआइपी लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गयी है. झंडोत्तोलन के बाद विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने जनकल्याण कार्यों से संबंधित झांकियां भी प्रस्तुत की जायेगी जो समारोह के आकर्षण का केंद्र होगा.
महादलित टोलों में भी होगा झंडोत्तोलन .
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन की व्यवस्था की गयी है. जहां महादलित समाज के बुजुर्ग राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और इस मौके पर मंत्री से लेकर अधिकारी तक उपस्थित रहेंगे. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां की गयी है.
मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के अरगरा पूअर हाउस परिसर में महादलित बुजुर्ग रतन राउत द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा तथा इस मौके पर राज्य के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत मौजूद रहेंगे. जबकि बरियारपुर दक्षिण टोला स्थित मुसहरी में झंडोत्तोलन के समय मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय एवं डीडीसी रामेश्वर पांडेय मौजूद रहेंगे.
जबकि जमालपुर प्रखंड के गौरीपुर मुसहरी में प्रकाश मांझी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और इस मौके पर जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद रहेंगे. इसी प्रखंड के हसनपुर मुसहरी में आयोजित झंडोत्तोलन के मौके पर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement