मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने चार हार्डकोर नक्सली व चार मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि दोगुनी करने की अनुशंसा की है. नक्सलियों के लिए इनाम की राशि बढ़ा कर एक-एक लाख रुपये किया गया है जबकि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार रुपये तय किये गये हैं. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशन) को रिपोर्ट भेजी है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हार्डकोर नक्सली धरहार के जतकुटिया निवासी नागेश्वर कोड़ा, गोबड्डा खड़गपुर के गोपाल दास, धरहरा पैसरा के सुरेश कोड़ा एवं जमुई जिले के भेलवा मोहनपुर के अरविंद यादव उर्फ अरविंद दा पर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ा कर एक-एक लाख रुपये करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इन चारों माओवादियों के विरुद्ध आधे दर्जन से लेकर एक दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
इसके साथ ही मुंगेर पुलिस ने खजुरिया धरहरा निवासी मनोहर सिंह उर्फ छोटू मंडल, भेलवा दियारा बरियारपुर निवासी भगवान दास, नयारामनगर पनियालाचक निवासी संतोष यादव एवं लाखोचक लखीसराय निवासी प्रिंस यादव पर पूर्व से 25-25 हजार रुपये इनाम की राशि निर्धारित है. जिसे बढ़ा कर 50-50 हजार रुपये करने की अनुशंसा राज्य पुलिस मुख्यालय से की गयी है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास करती रही है. किंतु अबतक कानून की गिरफ्त में ये लोग नहीं आ पाये हैं.