18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा : जागरूकता से ही दुर्घटना पर लगेगा विराम : डीएम

सड़क सुरक्षा : जागरूकता से ही दुर्घटना पर लगेगा विराम : डीएम फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : सड़क सुरक्षा सप्ताह पर निकली रैली को हरी झंडी दिखाते डीएम व एसपी प्रतिनिधि , मुंगेर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग मुंगेर द्वारा गुरुवार को किला परिसर स्थित भीमराव अांबेडकर चौक से जागरूकता रैली निकाली […]

सड़क सुरक्षा : जागरूकता से ही दुर्घटना पर लगेगा विराम : डीएम फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : सड़क सुरक्षा सप्ताह पर निकली रैली को हरी झंडी दिखाते डीएम व एसपी प्रतिनिधि , मुंगेर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग मुंगेर द्वारा गुरुवार को किला परिसर स्थित भीमराव अांबेडकर चौक से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी नजीर अहमद एवं एसडीओ डॉ कुंदन कुमार मौजूद थे. रैली अांबेडकर चौक से निकल कर किला के पूर्वी द्वार, सोझीघाट, भगत सिंह चौक, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, एक नंबर ट्रैफिक होते हुए किला के मुख्य द्वार से प्रवेश किया और अंबेदकर चौक पहुंच कर समाप्त हुआ. रैली में शामिल कार्यालय कर्मी, वाहन चालक लोगों को दुर्घटना से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे थे. जिलाधिकारी ने कहा कि देश में प्रति मिनट एक सड़क दुर्घटना होती है और प्रति 4 मिनट पर एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. ऐसा सिर्फ इसलिए होता है कि लोग वाहन परिचालन के नियमों की अनदेखी करते हैं. अगर लोग परिवहन विभाग के नियमों के प्रति जागरूक हो जायें तो दुर्घटना पर विराम लग सकता है. एसपी ने कहा कि वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए. शराब पी कर कभी भी वाहन नहीं चलाना चाहिए और न ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना चाहिए. जिला परिवहन पदाधिकारी नजीर अहमद ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए परचा बांटे जा रहे हैं. जबकि कई स्थानों पर बैनर भी लगाये गये हैं. मौके पर कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, सुनील राय, राजीव नयन, दिनेश यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें