मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट की बिक्री बढ़ी फोटो 2(तिलकुट की खरीदारी करते लोग)जमुई . आगामी 15 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर बाजार स्थित तिलकुट के स्थायी व अस्थायी दुकानो में तिलकुट की बिक्री अचानक तेज हो गयी है.बाजार स्थित तिलकुट के सभी दुकानो में खरीदारों की काफी भीड़ देखी जा रही है.लोग दुकानों में खड़े होकर अपनी जरुरत के हिसाब से विभिन्न प्रकार के तिलकुट की खरीदारी करते दिखे. बाजार में काजू पिस्ता 400 रुपये प्रति किलो, गजक रौल 600 रुपये, पराठा 300 रुपये, टिकिया 200 रुपये,केशर पापड़ी 220 रुपये, खोवा रौल 600 रुपये,गुड़ का तिलकुट 220 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.वहीं बादाम खास्ता रौल 400 रुपये,हिल्सा 500 रुपये प्रति किलो, खास्ता 180 रुपये प्रति किलो, चावल/चुड़ा/धान के लावा तथा चावल का लाय 80 रुपये प्रति किलो,तिल व तिलकतरी 80 रु पये प्रति किलो तथा तिल का लाय 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. तिलकुट विक्रेताओं की माने तो तिलकुट की खरीददारी पर महंगाई की मार देखी जा रही है और पिछले वर्ष की उपेक्षा तिलकुट की बिक्री कम हो रही है.
मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट की बक्रिी बढ़ी
मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट की बिक्री बढ़ी फोटो 2(तिलकुट की खरीदारी करते लोग)जमुई . आगामी 15 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर बाजार स्थित तिलकुट के स्थायी व अस्थायी दुकानो में तिलकुट की बिक्री अचानक तेज हो गयी है.बाजार स्थित तिलकुट के सभी दुकानो में खरीदारों की काफी भीड़ देखी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement