आजादी के बाद अबतक नहीं मिली बिजली, किया प्रदर्शन 26 तक बिजली नहीं मिलने पर गांधी टोला निवासी करेंगे सड़क जामफोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : प्रदर्शन करते गांधी टोला के निवासी प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर प्रखंड के इंदरुख पूर्वी पंचायत के गांधी टोला निवासियों ने मंगलवार को जुबली वेल स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय के बाहर जम कर नारे बाजी की तथा विरोध प्रकट किया. वे इस बात का विरोध प्रकट कर रहे थे कि आजादी के बाद से अब तक उन लोगों के मुहल्ले में बिजली की आपूर्ति नहीं की जा सकी. जबकि दर्जनों बार जिलाधिकारी सहित अन्य संबद्ध पदाधिकारियों को इस संबंध में गुहार लगायी जा चुकी है. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व समता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनि लाल मंडल ने किया.उन्होंने बताया कि गांधी टोला आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव है. यह गांव दलित बाहुल्य गांव है. एनएच-80 से महज कुछ दूर स्थित इस गांव का संपर्क सड़क से भी नहीं है. गांव में बिजली विभाग द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व ही लगभग 30-35 पोल गाड़े गये थे. परंतु तार नहीं लगाये जा सके हैं. जबकि गांधी टोला से महज 50 मीटर की दूरी पर वर्षों से बिजली जल रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी गुहार लगायी गयी. स्थानीय निवासियों ने पिछले संसदीय चुनाव बहिष्कार की घोषणा भी की थी, जिस पर तत्कालीन अधिकारियों ने चुनाव के तुरंत बाद बिजली कनेक्शन दिलाने का आश्वासन दिलाया था, परंतु विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि 26 जनवरी तक गांधी टोला में बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं की गयी तो बाध्य हो कर वे सड़क जाम कर देंगे. मौके पर पंचायत समिति के पूर्व सदस्य प्रदीप दास सहित हाड़ी दास, अरुण दास, बंगाली दास, परशुराम दास, नंदू दास, विकास दास, मदन दास, बाल्मिकी दास तथा विनोद दास सहित लगभग डेढ़ दर्जन निवासी उपस्थित थे.—————————जर्जर पोल दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : जर्जर पोल जमालपुर : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण स्थानीय उपभोक्ताओं तथा राहगीरों में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. मामला जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 02 बड़ी आशिकपुर के इंदिरा नगर का है.स्थानीय निवासियों में शामिल सुमन कुमार तांती,निरंजन पासवान, राजेंद्र राम, चंदन कुमार, पंकज कुमार, दिनेश, बंटी कुमार तथा रवि पासवान ने बताया कि इस मुहल्ले में बिजली के पांच पोल वर्षों से जर्जर स्थिति में है. इसके कारण स्थानीय निवासियों तथा उपभोक्ताओं में भय का माहौल बना हुआ है. उन्होंने बताया कि विगत पांच वर्ष से ऐसी स्थिति बनी हुई है. जिसके बारे में कई बार विभाग को सूचना दी गई है, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. आलम यह है कि इंदिरा नगर के इस गली में सिमेंट के चार तथा लोहा का एक पोल एकदम डैमेज हो चुका है, जो कभी भी गिर सकता है. उन्होंने जमालपुर के सहायक विद्युत अभियंता से तत्काल इस मुहल्ले के बिजली पोलों को बदलने की मांग की है.
BREAKING NEWS
आजादी के बाद अबतक नहीं मिली बिजली, किया प्रदर्शन
आजादी के बाद अबतक नहीं मिली बिजली, किया प्रदर्शन 26 तक बिजली नहीं मिलने पर गांधी टोला निवासी करेंगे सड़क जामफोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : प्रदर्शन करते गांधी टोला के निवासी प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर प्रखंड के इंदरुख पूर्वी पंचायत के गांधी टोला निवासियों ने मंगलवार को जुबली वेल स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement