भुजंगी दास के 94 वें पुण्यतिथि पर निकली प्रभातफेरी फोटो संख्या : 14 फोटो कैप्सन : प्रभातफेरी में उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि, बरियारपुर परमपूज्य भुजंगी दास जी महाराज के 94 वें पुण्यतिथि पर मंगलवार को रतनपुर पंचायत के बरइचक पाटम स्थित सत्संग मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और क्षेत्र भ्रमण कर पुष्प की वर्षा की. जिसका नेतृत्व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार चौरसिया ने किया. प्रभात फेरी सत्संग मंदिर से निकली जो महमदा पाटम, अहरा पाटम, लोहचा पाटम, बरइचक पाटम के विभिन्न गलियों से भ्रमण करते हुए सत्संग मंदिर पहुंची. मौके पर खड़गपुर एवं समस्तीपुर आश्रम से पधारे भानू बाबा, सुरेश बाबा व वासुदेव बाबा ने प्रवचन के माध्यम से भुजंगी दास के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1922 को भुजंगी दास का जन्म बरइचक पाटम में नत्थु मंडल व वासो देवी के यहां हुआ था. उन्हें बाल्यावस्था में ही साधु-संतों से लगाव हो गया. उन्होंने कहा कि वे अनंत दास जी महाराज के परम शिष्य बने. भुजंगी दास महाराज के बारे में कहा करते थे कि जिन्होंने परमात्मा को जान लिया ऐसे सानिध्य में रहने से उनका उद्धार हो जाता है. प्रवचन के दौरान भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. साथ ही महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. मौके पर प्रभाकर बाबा, मुखिया कविता देवी, गीता देवी, देवेंद्र कुमार, विद्या भूषण, भागीरथ साह सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भुजंगी दास के 94 वें पुण्यतिथि पर निकली प्रभातफेरी
भुजंगी दास के 94 वें पुण्यतिथि पर निकली प्रभातफेरी फोटो संख्या : 14 फोटो कैप्सन : प्रभातफेरी में उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि, बरियारपुर परमपूज्य भुजंगी दास जी महाराज के 94 वें पुण्यतिथि पर मंगलवार को रतनपुर पंचायत के बरइचक पाटम स्थित सत्संग मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement