उपेक्षा का दंश झेल रहा है शहीदों का गांव महेशपुर जर्जर सड़क गांव की पहचान, स्वास्थ्य सेवाओं से ग्रामीण हैं महरूम फोटो संख्या : 4 एवं नाम के साथ फोटो कैप्सन : पगडंडी बना है सड़क प्रतिनिधि, मुंगेर ————देश को अंगरेजों की गुलामी के जंजीर से मुक्त कराने में जिन वीर सपूतों ने अपने प्राण तक न्योछावर कर दिये. आज उन शहीदों का गांव महेशपुर उपेक्षाओं का देश झेल रहा है. जर्जर सड़क जहां इस गांव की पहचान बन गयी है वहीं यहां के ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं तक से वंचित हैं. इतना ही गांव में एक उच्च विद्यालय भी नहीं है. जर्जर सड़क है गांव की पहचानफोटो : विपिन चंद्रमुंगेर : ग्रामीण विपिन चंद्र बताया कि यह गांव भले ही राष्ट्रीय उच्च पथ 80 से कुछ कदम के दूरी पर बसा हो. किंतु आज तक दस गांव को एक पक्की सड़क तक नसीब नहीं हो पाया है. हाल यह है कि जर्जर सड़क व पगडंडियों का सहारा ही इस गांव की पहचान बन कर रह गयी है.—————————स्वास्थ्य सेवा की नहीं है सुविधाफोटो : चंद्र शेखर प्रसाद सिंहमुंगेर : ग्रामीण चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण ग्रामीणों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल ही जाना पड़ता है.————————–नहीं है उच्च विद्यालय फोटो : अंजनी कुमारमुंगेर : ग्रामीण अंजनी कुमार ने बताया कि शिक्षा के नाम पर गांव में मात्र एक मध्य विद्यालय है. जिसमें कि पर्याप्त शिक्षक भी नहीं है. वहीं माध्यमिक की पढ़ाई के लिए यहां के छात्र- छात्राओं को तीन किलोमीटर दूर नौवागढ़ी जाना पड़ता है.—————————बरसात के दिनों में होती है परेशानीफोटो : मधुरंजन सिंहमुंगेर : ग्रामीण मधुरंजन सिंह ने बताया कि बरसात के दिनों में गांव की स्थिति बिल्कुल नारकीय हो जाती है. पक्की सड़क की व्यवस्था नहीं रहने के कारण राहगीरों को कीचड़ की स्थिति का सामना करना पड़ता है.
BREAKING NEWS
उपेक्षा का दंश झेल रहा है शहीदों का गांव महेशपुर
उपेक्षा का दंश झेल रहा है शहीदों का गांव महेशपुर जर्जर सड़क गांव की पहचान, स्वास्थ्य सेवाओं से ग्रामीण हैं महरूम फोटो संख्या : 4 एवं नाम के साथ फोटो कैप्सन : पगडंडी बना है सड़क प्रतिनिधि, मुंगेर ————देश को अंगरेजों की गुलामी के जंजीर से मुक्त कराने में जिन वीर सपूतों ने अपने प्राण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement