कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में पढ़ने को विवश हैं बच्चे फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करते बच्चे प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड के अतिपिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र औड़ाबगीचा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय दास टोला के बच्चे खुले आसमान के नीचे फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करने को विवश हैं. कड़ाके के ठंड में भी न तो विभाग सक्रिय है और न ही स्कूल प्रबंधन. जबकि इस विद्यालय में कुल नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 128 है. प्राथमिक विद्यालय में वर्ग प्रथम से पंचम तक की पढ़ाई होती है. इस विद्यालय में महादलित परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. जबकि छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापिका सहित दो शिक्षक मौजूद हैं. शिक्षा विभाग ने वर्ष 2010 में महादलित बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की. ताकि बच्चों को शिक्षा मिल सके और अपना भविष्य संवार सके. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने विद्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन भी उपलब्ध करा दिया. इसकी पैमाइस के लिए अंचलाधिकारी शिवपूजन प्रसाद सिंह ने विभाग को भी पत्र लिखा है. ऐसी परिस्थिति में बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठ कर पढ़ाई करने को विवश हैं. कहते हैं महादलित महेश दास, पप्पू दास, राजेंद्र दास, टुनटुन दास, डिगन दास, कारू दास, पिंकू दास, कारेलाल मांझी ने बताया कि महादलित परिवार की ओर से अर्धनिर्मित भवन बच्चों की पढ़ाई के लिए दी गयी है. परंतु विभाग द्वारा विद्यालय स्थापित किये पांच वर्ष बीत गये और इतने दिनों बाद भवन मुहैया नहीं कराया जाना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है. इस ठंड में बच्चे को खुले आसमान के नीचे एवं जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करना पड़ रहा है. कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रभारी प्रधानाध्यापिका पिंकी कुमारी ने बताया कि इस संदर्भ में विभाग को लिखित सूचना दी गयी है.
कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में पढ़ने को विवश हैं बच्चे
कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में पढ़ने को विवश हैं बच्चे फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करते बच्चे प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड के अतिपिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र औड़ाबगीचा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय दास टोला के बच्चे खुले आसमान के नीचे फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करने को विवश हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement