रूमी परवीन हत्याकांड : नहीं हो सकी आरोपी युवक की गिरफ्तारी प्रतिनिधि , मुंगेर रूमी परवीन हत्याकांड के 36 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी युवक मो. गुलाब की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. जिसके कारण हत्या के मामलों का खुलासा भी नहीं हो रहा. जबकि क्षेत्र में हत्या को लेकर अलग-अलग चर्चाएं जोर मार रही है. विदित हो कि शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे बेनीगीर निवासी मो. मुकिम की 16 वर्षीय पुत्री रूमी परवीन की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गयी जब वह अपने पड़ोसी मो. सत्तार के घर में बैठी हुई थी. मो. गुलाब ने युवती को गोली मारी और आराम से निकल गया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा को भी बरामद किया है. इस मामले में मृतका के भाई मो. इबरार ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मो. गुलाब को अभियुक्त बनाया गया है. लेकिन किस वजह से हत्या हुई. उसका खुलासा नहीं किया गया है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर जब मो. गुलाब ने रूमी परवीन को गोली मारी तो उस समय मो. सत्तार की पुत्री रिंकी एवं पत्नी गुडि़या भी वहीं बैठी हुई थी. गोली लगने के बाद आवाज भी हुई तो कैसे मो. गुलाब गांव वालों की नजर से बचते हुए फरार हुआ. मो. गुलाब मूलत: लखीसराय जिले के अभयपुर का रहने वाला है और उसका पिता वहीं दर्जी का काम करता है. कहा जाता है कि मो. सत्तार के घर कुछ दिन मो. गुलाब किराया पर रह चुका है. अब उसने बेनीगीर और चकासिम में अपना घर बना लिया . लेकिन वह मो. सत्तार के घर आया जाया करता था. इधर पुलिस प्रेम प्रसंग के बिंदु पर अपनी जांच को केंद्रित कर मामले की तफतीश कर रही है. लेकिन क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है. पुलिस चर्चा पर भी कुछ बिंदु रेखांकित कर मामला की जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि जब तक मो. गुलाब की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक मामले की खुलासा नहीं किया जा सकता है. वैसे पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
रूमी परवीन हत्याकांड : नहीं हो सकी आरोपी युवक की गिरफ्तारी
रूमी परवीन हत्याकांड : नहीं हो सकी आरोपी युवक की गिरफ्तारी प्रतिनिधि , मुंगेर रूमी परवीन हत्याकांड के 36 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी युवक मो. गुलाब की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. जिसके कारण हत्या के मामलों का खुलासा भी नहीं हो रहा. जबकि क्षेत्र में हत्या को लेकर अलग-अलग चर्चाएं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement