30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलेवासियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

चालू होगा आइसीयू, पोषण पुनर्वास केंद्र व वातानुकूलित पोस्टमार्टम मुंगेर : नये साल में जिला वासियों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिलने की उम्मीद है. इस साल जहां गंभीर मरीजों के इलाज के लिए आइसीयू सेवा आरंभ की जायेगी. वहीं कुपोषित बच्चों का इलाज भी इसी महीने के 26 जनवरी से प्रारंभ होगी. साथ ही मुर्दों […]

चालू होगा आइसीयू, पोषण पुनर्वास केंद्र व वातानुकूलित पोस्टमार्टम

मुंगेर : नये साल में जिला वासियों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिलने की उम्मीद है. इस साल जहां गंभीर मरीजों के इलाज के लिए आइसीयू सेवा आरंभ की जायेगी. वहीं कुपोषित बच्चों का इलाज भी इसी महीने के 26 जनवरी से प्रारंभ होगी. साथ ही मुर्दों के लिए भी वातानुकूलित पोस्टमार्टम हाउस बनाये जायेंगे.
चालू होगी आइसीयू सेवा
वैसे तो सदर अस्पताल में पिछले साल ही आइसीयू व एसएनसीयू का उद्घाटन कर दिया गया. किंतु आइसीयू अबतक रोगियों के लिए उपलब्ध नहीं है. जबकि एसएनसीयू में नवंबर माह से सेवा आरंभ किया गया. सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ के अनुसार शीघ्र ही आइसीयू की सेवा आमलोगों के लिए उपलब्ध होगी.
कुपोषित बच्चों का होगा इलाज: सदर अस्पताल में पिछले चौदह माह से बंद पोषण पुनर्वास केंद्र को फिर से आरंभ किये जाने की प्रक्रिया अब आरंभ कर दी गयी है. 26 जनवरी से यह सेवा जरूरतमंद बच्चों के लिए प्रारंभ हो जायेगी. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस मामले में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये हैं.
इमरजेंसी वार्ड की सुधरेगी व्यवस्था: वर्तमान समय में भले ही इमरजेंसी वार्ड व जीओपीडी साथ-साथ चल रहा हो. किंतु नये साल में इमरजेंसी वार्ड को अस्पताल प्रबंधक के भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. साथ ही जीओपीडी को सिविल सर्जन कार्यालय के निचले तल में स्थापित किया जायेगा. जिससे मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी. वहीं पुराने इमरजेंसी वार्ड को मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के प्रतिक्षालय कक्ष के रूम में परिणत किया जायेगा.
महिला वार्ड में लगेंगे सीसी कैमरे: नये साल में महिला वार्ड के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीकैमरे लगाये जायेंगे. इसकी जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने दी है. हालांकि इसकी शुरुआत पुरुष वार्ड में हो चुकी है. पुरुष वार्ड में आठ महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसी कैमरे लगाये जा चुके हैं. जिससे अस्पताल में चल रही गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें