21. जमालपुर की खबरें :- सेवांत लाभ का मिला लेखा-जोखाजमालपुर : रेल इंजन कारखाना जमालपुर से दिसंबर महीने में सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों के सेवांत लाभ का लेखा जोखा गुरुवार को प्रदान किया गया. रेल कारखाना के कैंटीन में इसके लिए एक सादे समारोह का आयोजन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. संचालन कारखाना कार्मिक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने किया. उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने में रेल कारखाना से सामान्य रूप से 66 रेलकर्मियों ने सेवा से अवकाश ग्रहण किया, जबकि तीन ओएनआर के मामले भी थे. इन रेलकर्मियों के सेवांत लाभ में कुल 12 करोड़ 45 लाख 11 हजार तथा 805 रुपये का लेखा जोखा उन्हें प्रदान किया गया. मौके पर कारखाना के कई संबद्ध सक्षम रेल अधिकारी उपस्थित थे.————————–रामायण वाचक के निधन पर शोकसभाजमालपुर : अध्यात्म प्रेमी तथा रामायण वाचक लक्ष्मी मंडल के निधन पर ठाकुरवाड़ी रोड नयागांव में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता इंद्रदेव मंडल ने की. अधिवक्ता गणेश मंडल ने कहा कि वे एक कर्मठ समाजसेवी थे. जिनके कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं था. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर हूतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर वार्ड पार्षद आशा कुमारी, राजन कुमार चौरसिया, डॉ महेंद्र प्रसाद, ब्रजबाला मंडल, अशोक मंडल, किशोर कुमार सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.———————-दो वाहन जब्तजमालपुर : जमालपुर थाना पुलिस ने बुधवार की रात्रि थाना क्षेत्र से अलग अलग मामले में दो वाहन जब्त कर लिये. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि धरहरा प्रखंड से बड़ी मात्रा में लकड़ी ले जाये जा रहे एक ट्रक को इंस्पेक्टर सकलदेव यादव द्वारा जब्त किया गया, जिसकी जांच के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी को लिखा गया है. वहीं बालू से लदे एक ओवर लोड ट्रक को भी जब्त किया गया है.—————————–कार्मिक विभाग को मिला पुरस्कारजमालपुर : रेल कारखाना में मात्र 12 घंटे में 147 रेलकर्मियों को प्रोन्नति देने में भिड़े कार्मिक शाखा को मुख्य कारखाना प्रबंधक द्वारा नकद पांच हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक कर्मचारी के सर्विस बुक में 20 से 25 पेज होते हैं, जिनकी बारीकी से जांच कर उनका पूरा डाटा इतने कम समय में पूरा करना एक उपलब्धि है.————————–काली पहाड़ी पर रहेगी नजरजमालपुर : प्रकृति की सुरम्य वादियों में बसा काली पहाड़ फर्स्ट जनवरी को आसपास के लोगों का पिकनिक स्पॉट के रूप में विख्यात है. वर्ष के पहले दिन यहां हजारों की भीड़ इकट्ठा होती है. महाभारत कालीन इस पिकनिक स्पॉट पर एकत्रित होने वाली भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए इस बार रेलवे सुरक्षा बल स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से नजर रखेगी. इस आशय की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल के नव नियुक्त सहायक सुरक्षा आयुक्त बीसीवी राजू ने दी. उन्होंने कहा कि पिकनिक मनाने वालों के लिए रेलवे के प्रोटेक्टेड एरिया में प्रवेश निषेध होगा. उल्लेखनीय है कि पहली जनवरी के दिन पिकनिक मनाने वालों की यहां भारी भीड़ एकत्रित होती है.
BREAKING NEWS
21. जमालपुर की खबरें :-
21. जमालपुर की खबरें :- सेवांत लाभ का मिला लेखा-जोखाजमालपुर : रेल इंजन कारखाना जमालपुर से दिसंबर महीने में सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों के सेवांत लाभ का लेखा जोखा गुरुवार को प्रदान किया गया. रेल कारखाना के कैंटीन में इसके लिए एक सादे समारोह का आयोजन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement