मुंगेर : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आदर्श ग्रामीण विकास समिति मय पीर पहाड़ द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को मय स्थित शिव गुरुधाम में किया गया. जिसका उद्घाटन केंद्र के जिला सलाहकार समिति के सदस्य रीता महतो ने की. विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव सुरेश प्रसाद यादव एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव अभिषेक राज मुख्य रूप से मौजूद थे.
प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 15 से 29 वर्ष के प्रतिभागियों के बीच फुटबॉल, वालीवॉल, दौड़, गोला व भाला फेंक सहित विभिन्न स्पर्धा के खेल आयोजित किये गये. जिसमें लड़कियों के लिए रस्सी खींचना, दौड़ एवं म्यूजिकल चेयर खेल खेले गये. सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता में फुटबॉल की 9 टीमें एवं वालीवॉल की 4 टीमों ने हिस्सा लिया.
जिसमें पहला मैच आदर्श युवा केंद्र माधोपुर बनाम मय पीर पहाड़ के बीच हुआ और एक गोल से मय पीर पहाड़ की टीम विजयी रही. दूसरा मैच कृष्णा ग्रामीण विकास समिति सीताकुंड बनाम आदर्श युवा केंद्र माधोपुर के बीच हुआ.
जिसमें सीताकुंड की टीम 3 गोल से विजयी रही. तीसरा मैच नवयुवक पुस्तकालय काजीचक बनाम आदर्श ग्रामीण विकास समिति तौफिर के बीच खेला गया. जिसमें नवयुवक पुस्तकालय की टीम 3 गोल से विजेता रही. अंतिम मैच यादव क्लब कल्याणचक बनाम युवा नवजागरण क्लब तौफिर के साथ हुआ.
जिसमें यादव क्लब एक गोल से अपना दबदबा बनाया. वहीं वालीवॉल का पहला मैच न्यू नेहरू युवा छात्र संघ तौफिर बना कृष्णा ग्रामीण विकास समिति सीताकुंड एवं दूसरा मैच नवयुवक पुस्तकालय काजीचक बनाम आदर्श ग्रामीण विकास समिति तौफिर के बीच हुआ. जिसमें सीताकुंड एवं काजीचक की टीम विजयी रही.
मौके पर अध्यक्ष रागिनी कुमारी, राष्ट्रीय युवा कोर के सदस्य राजीव कुमार, कोमल रानी, योगेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, मनीष कुमार भेदिया, अमन कुमार, अमित कुमार, रेफरी अजय कुमार यादव, मो. हैदर व भूदेव शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.