30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.27 करोड़ से बन रहा है एनसी घोष प्लस टू वद्यिालय का नया भवन

जमालपुर : एक करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से एनसी घोष बालिका प्लस टू विद्यालय के नये भवन का निर्माण कार्य आरंभ हो गया. यह भवन तीन मंजिला होगा और इसमें पंद्रह कमरे सहित कई सुविधाएं होंगी. बनेगा तीन मंजिला इमारतप्लस टू विद्यालय का नया भवन तीन मंजिला होगा. प्रत्येक मंजिल पर पांच-पांच कमरे […]

जमालपुर : एक करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से एनसी घोष बालिका प्लस टू विद्यालय के नये भवन का निर्माण कार्य आरंभ हो गया. यह भवन तीन मंजिला होगा और इसमें पंद्रह कमरे सहित कई सुविधाएं होंगी. बनेगा तीन मंजिला इमारतप्लस टू विद्यालय का नया भवन तीन मंजिला होगा.

प्रत्येक मंजिल पर पांच-पांच कमरे होंगे. इसके अतिरिक्त प्राचार्या कक्ष, सहायक प्राचार्या कक्ष, पुस्तकालय, प्रैक्टिकल रूम के साथ ही प्रत्येक मंजिल पर चार चार लैट्रिन एवं यूरीनल रूम भी बनेगा. भवन निर्माण का कार्य आरंभ हो चुका है और पहले तल्ले का कार्य प्रगति पर है. प्राचार्या वीणा कुमारी ने बताया कि स्थानीय विधायक सह प्रदेश ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के अथक प्रयास से इस विद्यालय का भवन निर्माण संभव हो पाया है.

उन्होंने बताया कि सरकार के आधारभूत संरचना मद से भवन का निर्माण कार्य हो रहा है.विज्ञान व कला की पढ़ाईप्राचार्या ने बताया कि इस विद्यालय में प्लस टू कक्षा के लिए कुल 09 शिक्षक नियुक्त हैं. जबकि विज्ञान विषय में कुल स्वीकृत 120 पद के विरुद्ध यहां 110 छात्रा नामांकित है.

जबकि कला संकाय में कुल स्वीकृत 120 के विरुद्ध 68 छात्राओं का नामांकन हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त इस विद्यालय में कक्षा नवम में 203 तथा कक्षा दस में 183 नामांकित नियमित छात्राएं हैं. उन्होंने कहा कि नये भवन के निर्माण हो जाने पर विद्यालय में पठन पाठन बेहतर रूप से हो पायेगा.

नगर परिषद बोर्ड की बैठक आजजमालपुर : नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक मंगलवार को नप के सभाकक्ष में होगा. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने देते हुए बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें