जमालपुर : इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर के तत्वावधान में सोमवार को रेल इंजन कारखाना के गेट नंबर छह तथा एक पर गेट मीटिंग की गयी. प्रात: गेट संख्या छह तथा संध्या में गेट संख्या एक पर संपन्न गेट मीटिंग की अध्यक्षता शाखा मंत्री वीरेंद्र कुमार यादव ने की.
एनजेसीए, एआइआरएफ तथा इआरएमयू के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में आगामी 30 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन की सफलता को लेकर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया था.मीटिंग को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष राम नगीना पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी नीतियों को अपना रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे देश की जीवन रेखा है.
परंतु रेलवे में कार्यरत मजदूरों के हक हुकूक को लेकर रेल प्रशासन लापरवाह बना हुआ है. शत प्रतिशत एफडीआई तथा न्यू पेंशन नीति मजदूर विरोधी है. उपाध्यक्ष शक्ति धर प्रसाद तथा युगल किशोर यादव ने कहा कि मजदूर संगठनों द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को नकारे जाने के बावजूद केंद्र सरकार इसे निरस्त करने को तैयार नहीं है.
इसके साथ ही विवेक राय कमिटी को भी हमने अस्वीकार कर दिया है, परंतु हमारी मांगों को रेलवे ने मानने से इनकार कर दिया है. ऐसे में आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचता है. इन्हीं मांगों के समर्थन में आगामी 30 दिसंबर को रेल इंजन कारखाना के समस्त कर्मचारी मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकजुट हो कर प्रदर्शन करेंगे.
मौके पर रामानंद यादव, रणजीत कुमार, अर्जुन सिंह, राजेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, विनय कुमार, विपिन कुमार सिंह सहित अन्य यूनियन पदाधिकारी व रेलकर्मी उपस्थित थे.