11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस पर परिवर्तन की लड़ाई का भाकपा ने लिया संकल्प

स्थापना दिवस पर परिवर्तन की लड़ाई का भाकपा ने लिया संकल्प फोटो संख्या : 12,13फोटो कैप्सन : संबोधित करते अतिथि व उपस्थित भाकपाइ प्रतिनिधि, मुंगेर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का 90 वां स्थापना दिवस शनिवार को किला परिसर स्थित भाकपा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. उसकी अध्यक्षता का. बिंदेश्वरी प्रसाद यादव ने की. स्थापना दिवस […]

स्थापना दिवस पर परिवर्तन की लड़ाई का भाकपा ने लिया संकल्प फोटो संख्या : 12,13फोटो कैप्सन : संबोधित करते अतिथि व उपस्थित भाकपाइ प्रतिनिधि, मुंगेर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का 90 वां स्थापना दिवस शनिवार को किला परिसर स्थित भाकपा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. उसकी अध्यक्षता का. बिंदेश्वरी प्रसाद यादव ने की. स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में भाकपाईयों ने शोषण, उत्पीड़न के साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तन की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. समारोह में भाकपा के तीन वरिष्ठ नेता कमलेश्वरी यादव, रामविलास आजाद एवं मोहन पंडित को शॉल, झंडा एवं माला समर्पित कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में सांगठनिक विस्तार एवं जन सवालों पर जुझारू संघर्ष का भी संकल्प लिया. राज्य कार्यकारिणी के सदस्य का. इरफान अहमद फातमी ने कहा कि पार्टी अपने स्थापना काल से ही शोषण, उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. गरीबों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष किया जाता रहा है. आज भी गरीबों की ही लड़ाई भाकपा लड़ रही है. पूंजीपतियों एवं कारपोरेट घरानों के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद की. आगे भी सांप्रदायिक सद्भाव समानता एवं सामाजिक जोड़ जुल्म के साथ संघर्ष करती रहेगी. स्थानीय नेताओं ने कहा कि मुंगेर में कई समस्याएं मुंह वाये खड़ी है. गरीबों का शोषण हो रहा है. न्याय नहीं मिल रहा है. जिसके खिलाफ रणनीति के तहत संघर्ष किया जायेगा. मौके पर जिला सचिव दिलीप कुमार, कमलेश्वरी यादव, रामविलास दिवाकर, मोहन पंडित, प्रो. शब्बीर हसन, भाकपा माले नेता अशोक कुमार, सीपीएम नेता अमिय कुमार सिन्हा, इप्टा साहेब उद्दीन ने भी सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें