टेटियाबंबर की खबरें :- वन विभाग के टेकर को नहीं मिल रही राशि टेटियाबंबर : वन क्षेत्र हवेली खड़गपुर में मास्टर रौल पर कार्यरत टेकर को पिछले नौ माह से राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. जिसके कारण इनके परिवार के समक्ष भुखमरी के कगार पर हो गया है. टेकर पद पर कार्यरत गोरेलाल कोड़ा, प्रमोद कोड़ा, जीतेंद्र कोड़ा, गुरुदेव सिंह, अशोक ठाकुर, मंटू ठाकुर, फुदन कोड़ा, फागु किस्कू, फागु मुर्म ने बताया कि अप्रैल 2015 में हवेली खड़गपुर वन विभाग कार्यालय द्वारा हमें रखा गया है. पदाधिकारियों के आदेश पर ही हमलोग कार्य कर रहे है. लेकिन आजतक हमलोगों को कार्य के बदले भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण हमारे परिवार भुखमरी के कगार पर है. उक्त लोगों ने वन विभाग के पदाधिकारियों से भुगातन करने की मांग की. ————————150 मरीजों की हुई जांच टेटियाबंबर : शनिवार को भीमबांध में वन क्षेत्र हवेली खड़गपुर द्वारा नि:शुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 150 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. पीएचसी के चिकित्सका पदाधिकारी डॉ एलबी गुप्ता, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ एसनएन झा ने मरीजों की जांच की. शिविर में भीमबांध, सोनरवा सहित आसपास गांव के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की की गयी और नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. मौके पर रेंजर सरोज कुमार, फोरेस्टर शंकर झा, स्वास्थ्यकर्मी केभी प्रसाद, गुरुदेव सिंह, अशोक ठाकुर, मंटू ठाकुर, फुदन कोड़ा, गोरेलाल कोड़ा सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
टेटियाबंबर की खबरें :-
टेटियाबंबर की खबरें :- वन विभाग के टेकर को नहीं मिल रही राशि टेटियाबंबर : वन क्षेत्र हवेली खड़गपुर में मास्टर रौल पर कार्यरत टेकर को पिछले नौ माह से राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. जिसके कारण इनके परिवार के समक्ष भुखमरी के कगार पर हो गया है. टेकर पद पर कार्यरत गोरेलाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement