जमालपुर की अभिलाषा प्रथम व असरगंज के नीतेश द्वितीय फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : संबोधित करते डीडीसी रामेश्वर पांडेय. प्रतिनिधि, मुंगेर नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में गुरुवार को देश प्रेम एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के समन्वयक नंदिता भट्टाचार्या ने की. भाषण प्रतियोगिता में मुंगेर जिले के नौ प्रखंडों के 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें जमालपुर के अभिलाषा कुमारी प्रथम, असरगंज के नीतेश कुमार नीशु द्वितीय एवं मुंगेर सदर प्रखंड के प्रियंक शुक्ला तृतीय स्थान पर रहा. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 5 हजार, द्वितीय 2 हजार एवं तृतीय को 1 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया. उपविकास आयुक्त ने बच्चों को और मेहनत कर आगे बढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं. प्रो. रीता महतो ने कहा कि चयनित प्रतिभागी इसी तरह मेहनत कर आगे बढ़ते रहे और समाज व जिला का नाम रोशन करते रहे. निर्णायक मंडल में जेएमएस कॉलेज के प्रो. विनोद कुमार सिंह, बीआरएम कॉलेज के अंजनी कुमार सिन्हा, आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्रो. संजय कुमार भारती शामिल थे. जबकि मौके पर जिला सलाहकार समिति के सदस्य प्रशांत कुमार, उमेश कुमार आजाद, भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव सुरेश यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव अभिषेक राज मुख्य रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जमालपुर की अभिलाषा प्रथम व असरगंज के नीतेश द्वितीय
जमालपुर की अभिलाषा प्रथम व असरगंज के नीतेश द्वितीय फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : संबोधित करते डीडीसी रामेश्वर पांडेय. प्रतिनिधि, मुंगेर नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में गुरुवार को देश प्रेम एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement