23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर प्रार्थना सभा

क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर प्रार्थना सभा फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : प्रार्थना करते बच्चे बरियारपुर. कैथलिक चर्च बरियारपुर विजयनगर में गुरुवार को विजयनगर में बच्चों को प्रभु यीशु के प्रेम व शांति का संदेश दिया गया. पल्ली पुरोहित फादर राकेश रोशन ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म ही विश्व में प्रेम […]

क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर प्रार्थना सभा फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : प्रार्थना करते बच्चे बरियारपुर. कैथलिक चर्च बरियारपुर विजयनगर में गुरुवार को विजयनगर में बच्चों को प्रभु यीशु के प्रेम व शांति का संदेश दिया गया. पल्ली पुरोहित फादर राकेश रोशन ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म ही विश्व में प्रेम और शांति के संदेश के लिए हुआ था. इसी संदेश को लोगों में बांटते रहे. जहां हरेक व्यक्ति एक दूसरे को अपना समझते हुए एक दूसरे की मदद के लिए आगे आये. साथ प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन क्रिसमस डे को लेकर भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में उपयाजक धर्मकिशोर, सिस्टर एलिबाबेथ, दीपिका, इसिता, प्रमो, पूनम, राजेश, संजय, रंजु महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. —————————–समाजसेवी के निधन पर शोक हवेली खड़गपुर : नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी मुरलीधर सिंघानिया का निधन भागलपुर में हो गया. उनके पैतृक आवास खड़गपुर मारवाड़ी टोला पहुंचने पर क्षेत्र के बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं शिक्षाविदों ने उनके पार्थिव शरीर पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वे हरि सिंह महाविद्यालय, नरेंद्र सिंह महाविद्यालय, रुकमिनी देवी टिवड़ेवाल महिला महाविद्यालय, पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय सहित खड़गपुर गोपालिनी सभा के सचिव भी रह चुके थे. उनके निधन पर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह, पूर्व श्रम मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह, प्रो. उमेश कुंवर उग्र, प्रो. अजय कुमार, सदानंद सिंह, प्रो. अनिल कुमार सिंह, डॉ चंदन पॉल, राजेंद्र केसरी, योगेश्वर गोस्वमी ने शोक व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. ——————————-बच्चों ने किया कंबल वितरित संग्रामपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट मेरी इंगलिश स्कूल के प्रांगण में स्कूली बच्चों के सामाजिक संगठन की ओर से 30 गरीब एवं नि:सहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी राजाराम केसरी ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों का सराहनीय कदम है. प्राचार्य जींस के एलोसियस एवं रोजमीन के जींस ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया जो मानव सेवा है. मौके पर सरपंच मनोज साह, अध्यक्ष सौरभ कुमार, सचिव प्रियंका कुमारी एवं कोषाध्यक्ष नितिन राज मुख्य रूप से मौजूद थे. —————————नये राशन कार्ड वितरण का आदेश तारापुर : तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र भारती ने जिला से प्राप्त पीएचएच के नये राशन कार्ड वितरण का आदेश एमओ कमल जायसवाल को दिया. उन्होंने कहा कि आपत्ति के उपरांत भेजे गये राशन कार्ड को पंचायत निगरानी समिति की देखरेख में उपलब्ध कराया जाय. जो लाभुक पात्रता नहीं रखते हैं उन्हें कार्ड नहीं दिया जाय. तारापुर प्रखंड के 1270 नये राशन कार्ड प्राप्त हुआ है. जिसमें जांचोपरांत 94 लाभुकों का पीएचएच के पात्र नहीं पाये गये. इसलिए उन्हें छोड़ कर शेष का वितरण कर दिया जाय. इसी प्रकार संग्रामपुर में 555 में कार्ड 34 अपात्र, असरगंज में 932 काउर् में 40 अपात्र चिह्नित किये गये ळैं. सभी नये कार्डधारी को अक्तूबर माह से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही जिन भी पंचायतों से कूपन वापस आया है वैसे लाभुक अनुमंडल कार्यालय कूपन प्राप्त कर सकते हैं. ——————————-जनता दरबार का आयोजन तारापुर : अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां गाजीपुर की हुस्नआस ने मो. अयूब, मो.फकरे आलम, मो. मोती, मो. उमर फारूख, मो. बाबर ने जमीन को जबरन बेचने तथा उसे बेदखल करने एवं पति शरीफ आलम द्वारा जान से मारने की धमकी का आरोप लगायी. वहीं मो. मंसूर ने राशन कूपन किसी और को वितरण देने का आरोप लगाया और कूपन उपलब्ध कराने की मांग की. —————————-बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता आयोजित तारापुर : हेब्रोन मिशन स्कूल तारापुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बच्चों ने रस्सी खींच, कैंडील दौड़, धोवा कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें रेड, येलो, ब्लू एवं ग्रीन हाउस के बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति की. प्रतियोगिता में ब्लू हाउस 80 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे. वहीं येलो हाउस 78 अंक प्राप्त कर दूसरे एवं रेड हाउस 56 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. खेल का संचालन शिक्षक दीपक कुमार ने किया. जबकि मौके पर शिक्षक राजीव रंजन, विष्णुपाठक, कीं काँग, श्रीकांत, राजेंद्र कुमार, रीचा, दीक्षित, सिंपल राय सहित अभिभावकगण मौजूद थे. ——————————अलाव की मांग बरियापुर : बढ़ते ठंड एवं शीतलहरी को देखते हुए प्रखंड के लोग काफी सहमे हुए हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं. ग्रामीण प्रशांत कुमार उर्फ रिपु, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, धीरज कुमार, ललित रजक ने प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की मांग जिलाधिकारी से की है. ताकि इस ठंड में राहगीरों को अलाव का सहारा मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें