22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर में सौ रेलकर्मियों की हुई जांच

जमालपुर : पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल के परिवार कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को रामपुर स्वास्थ्य केंद्र में बहुद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ समीर कुमार रक्षित के निर्देश पर आयोजित शिविर की अगुआई डॉ एस बोस ने की. शिविर में लगभग सौ रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य […]

जमालपुर : पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल के परिवार कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को रामपुर स्वास्थ्य केंद्र में बहुद्देशीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ समीर कुमार रक्षित के निर्देश पर आयोजित शिविर की अगुआई डॉ एस बोस ने की. शिविर में लगभग सौ रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई.शिविर में मुख्य रेलवे अस्पताल के कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हिस्सा लिया.

इनमें फिजिशियन स्वयं डॉ एस बोस, इएनटी के डॉ डीके जयसवाल, नेत्र के डॉ विजेता तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ एन ठाकुर मुख्य रूप से शामिल थी. इस संबंध में अगुआई कर रहे डॉ बोस ने बताया कि पूर्व रेलवे के मुख्य चिकित्सा निदेशक के आदेश के आलोक में निर्धारित समय पर जमालपुर रेल क्षेत्र के विभिन्न भागों में इस प्रकार की शिविर का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि ऐसे शिविर में न केवल मरीजों की जांच की जाती है,

बल्कि उन्हें आवश्यकतानुसार दवाइयां भी उपलब्ध करा दी जाती है. उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद शिविर में एक सौ से अधिक रोगियों की जांच की गई. शिविर को सफल बनाने में सर्जन डॉ जेके प्रसाद, डॉ राहुल, डॉ सुभाष सहित मेट्रोन जैसमिन तथा संध्या का सक्रिय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें