30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड व कोहरे से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

ठंड व कोहरे से जन-जीवन अस्त-व्यस्त फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : घना कोहरा प्रतिनिधि, मुंगेर ————जिले में ठंड का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सुबह की शीतलहरी व शाम की कनकनी से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं पिछले दो दिनों से कोहरे के मार से सड़क […]

ठंड व कोहरे से जन-जीवन अस्त-व्यस्त फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : घना कोहरा प्रतिनिधि, मुंगेर ————जिले में ठंड का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सुबह की शीतलहरी व शाम की कनकनी से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं पिछले दो दिनों से कोहरे के मार से सड़क परिचालन भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. हाल यह है कि लोग शाम होने से पहले ही अपने-अपने घरों में दुबकने को विवश हो गये हैं. ठंड से बचने के लिए लोग गरम कपड़ों के साथ-साथ अलाव का सहारा लेने को विवश हैं.कोहरे ने यातायात को किया प्रभावितपिछले दो दिनों से घने कोहरे के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. सड़कों पर वाहनों का परिचालन देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानों वह चल नहीं रेंग रहा हो. वाहनों की लाइटें व इंडीकेटर जली हुई थी. इतना ही नहीं वाहन चालक सामने वाले को सतर्क करने के लिए बार- बार हॉर्न भी बजा रहे थे. हाल यह था कि दस मीटर तक की दूरी सड़कें व वस्तु तनिक भी नजर नहीं आ रही थी. जिसके कारण वाहनों के आवाजाही में काफी कठिनाई हो रही थी.शीतलहरी व कनकनी से लोग परेशानसुबह की शीतलहरी व शाम की कनकनी से लोग खासे परेशान हो चुके हैं. सूर्योदय के बाद भी लोग सुबह में अपने घरों से निकलना पसंद नहीं करते हैं. किंतु जिन्हें जरूरी रहती है वे गरम कपड़ों में काफी सावधानी के साथ घर से निकल रहे हैं. इसमें सबसे अधिक बच्चे हैं, जो सुबह- सुबह ही अपने विद्यालय जाने को बाध्य हैं. दिनों दिन ठंड में इजाफा होते जा रही है. बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में तो भगवान भास्कर के प्रभाव से कुछ समय के लिए लोग थोड़ी राहत महसूस कर लेते हैं. किंतु शाम होते ही कनकनी के प्रकोप से बचने के लिए लोग सूर्यास्त से पहले ही अपने घर पहुंचने की फिराक में रहते हैं. चाय व लकडि़यों की बढ़ी बिक्रीठंड में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण इन दिनों चाय व लकडि़यों की बिक्री काफी बढ़ गयी है. सुबह से लेकर देर शाम तक चाय के दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ जमी रहती है. ठंड के कारण लोग बार-बार चाय के दुकानों की ओर रुख करते नजर आ रहे हैं. वहीं बढ़ती ठंड में कनकनी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. जिसके कारण लकडि़यों की बिक्री में भी काफी वृद्धि हो गयी है.अगले पांच दिनों का संभावित तापमानतिथि अधिकतम न्यूनतम24 दिसंबर 22 डिग्री से. 9 डिग्री से.25 दिसंबर 21 डिग्री से. 8 डिग्री से.26 दिसंबर 22 डिग्री से. 9 डिग्री से.27 दिसंबर 22 डिग्री से. 10 डिग्री से.28 दिसंबर 22 डिग्री से. 10 डिग्री से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें