18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थियों ने किया सड़क जाम

परीक्षार्थियों ने किया सड़क जाम तारापुर. हरि सिंह महाविद्यालय तारापुर में बुधवार को चार छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचने को लेकर बीए पार्टी 1 की सब्सिडियरी परीक्षा में दाखिल नहीं होने दिया गया. जिससे आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय के गेट के समीप तारापुर-खड़गपुर सड़क मार्ग को बाधित कर दिया और कॉलेज प्रशासन […]

परीक्षार्थियों ने किया सड़क जाम तारापुर. हरि सिंह महाविद्यालय तारापुर में बुधवार को चार छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचने को लेकर बीए पार्टी 1 की सब्सिडियरी परीक्षा में दाखिल नहीं होने दिया गया. जिससे आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय के गेट के समीप तारापुर-खड़गपुर सड़क मार्ग को बाधित कर दिया और कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र कुमार सिंह मामले को गंभीरता से लिया और छात्रों के प्रवेश पत्र को जांच कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ. वहीं एक छात्र कुंदन मालाकार के प्रवेश में कॉलेज के प्राचार्य का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया. ——————————सांप निकलने से कॉलेज में अफरा-तफरी फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : कॉलेज में निकला सांप तारापुर : आरएस कॉलेज तारापुर में बुधवार को एक नाग-नागिन सांप निकल जाने से कंप्यूटर का काम बाधित रहा. कॉलेज में काम कर रहे प्रवीण वर्णवाल कंप्यूटर कक्ष में रखे पाइप को लेने गया. तभी पाइप के नीचे पहले से वहां नाग-नागिन को देखा और कॉलेज में अफरा-तफरी मच गयी. अंतत: शाम में सपेरे को सूचना दी गयी. लेकिन सपेरा के पहुंचते ही सांप भाग गया. —————————-सफाई कर्मचारी ने किया हंगामा हवेली खड़गपुर : बुधवार को नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी अपने एरियर भुगतान की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. सफाई कर्मचारियों का आरोप था कि पिछले कई वर्षों से हमलोग पंचम वेतन के एरियर भुगतान की मांग कर रहे है. लेकिन आज तक भुगतान की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अगर अविलंब हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं की गयी तो सभी सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह ने बताया कि विभाग से अनुमति मिलने के बाद ही एरियर का भुगतान किया जा सकता है. ————————-चुनाव के तुरंत बाद होगा शपथ ग्रहणजमालपुर : नगर परिषद जमालपुर के मुख्य पार्षद का चुनाव आगामी 05 जनवरी 2016 को होगा. प्राप्त समाचार के अनुसार मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सदर अनुमंडल अधिकारी डॉ कुंदन कुमार को नियुक्त किया गया है. जबकि चुनाव प्रेक्षक के रूप उप मुख्य आयुक्त रामेश्वर पांडेय को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्राप्त समाचार में यह भी बताया गया है कि इसके लिए सभी पार्षदों को बाकायदा सूचना दे कर निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने को कहा जाये. इसके साथ ही निर्वाचन के तुरंत बाद ही नव निर्वाचित मुख्य पार्षद को शपथ भी दिला दिया जाये. उल्लेखनीय है कि नगर परिषद के पूर्व पार्षद राजेश कुमार उर्फ दौलत पासवान का पिछले 15 नवंबर 2015 को हो गयी थी. जिसके बाद से उप मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी प्रभारी मुख्य पार्षद के रूप में कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें