18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विंटर फेस्टिवल में बच्चों ने बिखेरी छटा

विंटर फेस्टिवल में बच्चों ने बिखेरी छटा फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विंटर फेस्टिवल में बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से लोगों का मनमोह लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन खड़गपुर के अनुमंडल पदाधिकारी मो. वसीम अहमद एवं पूर्व अनुमंडलाधिकारी विपिन कुमार […]

विंटर फेस्टिवल में बच्चों ने बिखेरी छटा फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विंटर फेस्टिवल में बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से लोगों का मनमोह लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन खड़गपुर के अनुमंडल पदाधिकारी मो. वसीम अहमद एवं पूर्व अनुमंडलाधिकारी विपिन कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने गीत, संगीत, नृत्य और प्रहसन से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. नितिन सागर एंड ग्रुप के बच्चों ने मनमोहक नृत्य से लोगों को रोमांचित कर दिया. प्रहसन में हर डाल पर उल्लू बैठा है… ने उपस्थित लोगों को खूब हंसाया. संगीत शिक्षक सियाराम पाठक के संयोजन में प्रज्ञान व अभिनव गोस्वामी ने शास्त्रीय संगीत पेश किया. वहीं छात्राओं ने मुरलिया बाजे रे यमुना के तीर… से समा बांध दी. मार्शल आर्ट से युक्त नृत्य की प्रस्तुति से लोग आश्चर्यचकित हो गये. कार्यक्रम के दौरान जब प्रेम रतन धन पायो… गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति हुई तो वातावरण तालियों से गूंज उठा. इस मौके पर विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन से जुड़े को-ऑर्डिनेटरों को सम्मानित किया गया. साथ ही खड़गपुर क्षेत्र के शख्सियत भी सम्मानित हुए. जिसमें फूल मणि सोरेन, हसीना खातून, सुमित्रा देवी, शांति देवी व संजु देवी को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. विद्यालय के सचिव प्रणव कुमार ने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास पर बल दिया. मौके पर अंचलाधिकारी पूर्णेंदु वर्मा, आलोक कुमार, अवकाश प्राप्त प्राचार्य प्रो. उमेश कुमार उग्र, प्रो. रामचरित्र प्रसाद सिंह, निदेशक राम संजीव कुमार, डॉ महेश चंद्र चौरसिया मुख्य रूप से मौजूद थे. —————————बॉक्स—————————-हा-हा पंचकुमारी पुस्तक का विमोचन फोटो संख्या : 11 फोटो कैप्सन : विमोचन करते अतिथि हवेली खड़गपुर. विंटर फेस्टिवल के दौरान आकाशवाणी भागलपुर की प्रसिद्ध उद्घोषिका डॉ मीरा झा द्वारा लिखित पुस्तक ” हा-हा पंचकुमारी ” का लोकार्पण किया गया. खड़गपुर के इतिहास को पौराणिक तथ्यों पर आधारित इस पुस्तक के माध्यम से इस क्षेत्र के प्राकृतिक, सांस्कृतिक धरोहर को उकेरा गया है. मौके पर पूर्व प्राचार्य प्रो. उमेश कुमार उग्र व प्रो. रामचरित्र प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉ मीरा झा पूर्व में बिहुला विषहरी और अब खड़गपुर के इतिहास से जुड़ी हा-हा पंचकुमारी पुस्तक की रचना कर अपने पौराणिक धरोहरों को संजोने का काम की है. यह पुस्तक इस क्षेत्र के विकास में कारगर सिद्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें