मुंगेर : हम नेता मनोज रजक हत्याकांड में पुलिस ने शहर के सुंदरपुर निवासी उज्ज्वल मंडल को गिरफ्तार किया है. जो उत्तम मिश्रा आपराधिक गिरोह का सदस्य है और हाल ही में जेल से जमानत पर निकला था. उसने उत्तम मिश्रा के निर्देश पर ही अपने सहयोगियों के साथ मिल कर हत्याकांड को अंजाम दिया.
गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने की. पुलिस ने मनोज हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए इस मामले में हत्यारा उज्ज्वल मंडल को शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर से गिरफ्तार किया है. उससे गहन पूछताछ की जा रही. जिसमें उसने पुलिस के समक्ष मनोज हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
12 दिसंबर को मनोज की हुई थी हत्या 12 दिसंबर को सुंदरपुर निवासी मनोज कुमार रजक की हत्या उस समय हुई थी जब वह अपने घर से दूध लाने के लिए निकला था. घात लगाये अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में मृतक के पिता ब्रह्मदेव रजक ने हत्या के दो दिन बाद अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
बताया जाता है कि अपराधियों का खौफ इस कदर मृतक के परिजनों पर व्याप्त है कि वे लोग जानते हुए भी नामजद प्राथमिकी दर्ज नहीं कराये. स्वीकारी अपनी संलिप्तता पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार उज्ज्वल मंडल ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. उसने बताया कि उत्तम मिश्रा के कहने पर टारजन और रंजीत डॉन के साथ मिल कर मनोज रजक हत्याकांड को अंजाम दिया.
क्यों दिया घटना को अंजाम पुलिस सूत्रों ने बताया कि उज्ज्वल ने पूछ ताछ में बताया कि शैलेश मिश्रा को जब गोली मारी गयी थी तो मनोज ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया था. जिसके बाद उत्तम मिश्रा उसका दुश्मन हो गया. इस हत्याकांड में उत्तम मिश्रा जेल में बंद है और सजा भी हो गया है. जबकि टारजन और मैं 31 अगस्त को जमानत पर जेल से बाहर आया. उत्तम मिश्रा के कहने पर ही मनोज की हत्या की.